Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और स्क्रिप्ट राइटर राहुल मोदी के रिश्ते की चर्चा पिछले कुछ समय से जोरों पर है. हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें एक मोबाइल स्टोर पर साथ देखा गया. इस वीडियो ने एक बार फिर उनके रिश्ते को लेकर चर्चाओं को हवा दी है. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में श्रद्धा ने सफेद टॉप और नीले डेनिम में और राहुल ने भूरी शर्ट और ट्राउजर में सादगीभरा और कूल अंदाज अपनाया था. दोनों को सहज और आरामदायक मूड में बातचीत करते हुए देखा गया.
श्रद्धा और राहुल की मुलाकात फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के सेट पर हुई थी. राहुल इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर थे. शुरुआत में इस जोड़े ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा, लेकिन धीरे-धीरे वे खुलकर सामने आए.
श्रद्धा ने एक बार राहुल के साथ इंस्टाग्राम पर सेल्फी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने 'R' अक्षर वाला पेंडेंट पहना हुआ था. यह पेंडेंट उनके रिश्ते के महत्व का संकेत देता है, जिसे लेकर फैंस ने कई अटकलें लगाईं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के परिवार उनके रिश्ते से बेहद खुश हैं.श्रद्धा और राहुल को कई बार डिनर डेट्स और छुट्टियों पर साथ देखा गया है. श्रद्धा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर राहुल को मजाकिया अंदाज में टैग करते हुए लिखा था, 'क्या मैं हमेशा तुम्हें वड़ा पाव खाने के लिए बुला सकती हूं?'
फिल्म 'स्त्री 2' के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा ने अपने रिश्ते की पुष्टि की और इसे 'खुशहाल पार्टनरशिप' बताया. हालांकि, बीच में उनके रिश्ते में खटास की अफवाहें भी उड़ी थीं, जब श्रद्धा ने राहुल और उनके पालतू कुत्ते को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था.श्रद्धा और राहुल के रिश्ते को लेकर फैंस भी खासा उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद, फैंस ने उन्हें 'बॉलीवुड का क्यूटेस्ट कपल' बताया.
श्रद्धा कपूर को हाल ही में फिल्म 'स्त्री 2' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. अब वह अपनी आगामी फिल्म 'नागिन' की तैयारियों में जुटी हैं. काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखते हुए श्रद्धा अपने फैंस का दिल जीतती आ रही हैं.