menu-icon
India Daily

दिल का दर्जी बने राजकुमार राव की मिस्ट्री गर्ल के नाम से उठा पर्दा, लीक हुआ 'स्त्री' में श्रद्धा कपूर के किरदार का नाम!

सुपरहिट फिल्म 'स्त्री' में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को फैंस ने खूब पसंद किया है. साल 2018 में सिनेमाघरों में आई हॉरर कॉमेडी के पहले पार्ट में राजकुमार राव ने दिल का दर्जी बने विक्की का किरदार निभाया था, जो कि एक मिस्ट्री गर्ल से प्यार करता था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
stree 3
Courtesy: social media

Stree 3: 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' के बाद भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े रहस्यों में से एक 'स्त्री में श्रद्धा कपूर का नाम क्या है' रहा है. साल 2018 में सिनेमाघरों में आई हॉरर कॉमेडी के पहले पार्ट में दर्शकों को दिल का दर्जी विक्की के किरदार में राजकुमार राव से मिलवाया था, जो एक मिस्ट्री गर्ल  से प्यार करता था.

दिल का दर्जी बने राजकुमार राव की मिस्ट्री गर्ल के नाम से उठा पर्दा

उन्होंने स्त्री के लिए मिलकर लड़ाई लड़ी, चंदेरी में शांति लेकर आए और दोस्त भी बन गए. लेकिन आखिर तक दर्शकों को नहीं पता था कि श्रद्धा कौन थी. 6 साल बाद जब साल 2024 में 'स्त्री 2' रिलीज हुई, तो फैंस को यकीन था कि श्रद्धा के किरदार का नाम आखिरकार सामने आ जाएगा. हालांकि इसमें भी फिल्म के आखिर में श्रद्धा ने अपने किरदार का नाम विक्की के कान में फुसफुसाया, लेकिन दर्शकों को अभी भी नहीं बताया गया था. खैर हमें आखिरकार इसका जवाब मिल सकता है.

पिछले साल रिलीज के ठीक एक महीने बाद एक फैन ने श्रद्धा कपूर से उनके सोशल मीडिया पोस्ट के कमेंट सेक्शन में स्त्री फ्रैंचाइजी से उनका नाम बताने के लिए कहा था. फैंस के साथ अपने मजेदार इंटरैक्शन के लिए जानी जाने वाली श्रद्धा ने स्त्री की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की तीसरे पार्ट 'स्त्री 3' में अपने किरदार का नाम शेयर करने का वादा करते हुए जवाब दिया. इससे पहले कि श्रद्धा कुछ बता पातीं उनकी फिल्म की एक कथित स्क्रिप्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें फिल्म में उनका नाम ‘गायत्री’ बताया गया.

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

स्क्रिप्ट का जो पेज वायरल हुआ है, उसमें स्त्री का आखिरी सीन है, जिसमें श्रद्धा राजकुमार उर्फ ​​विक्की को स्त्री की आत्मा से लड़ने की हिम्मत देती हैं. लेकिन स्त्री में श्रद्धा कपूर के नाम के बारे में इस खुलासे ने अब फैंस के मन में एक और सवाल खड़ा कर दिया है. जब श्रद्धा ने 'स्त्री 2' के आखिर में विक्की के कान में उसका नाम फुसफुसाया तो विक्की चौंक क्यों गए? नीचे कमेंट सेक्शन में ऐसे ही एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, 'तो फिर ये नाम सुनकर विक्की इतना हैरान क्यों हो गया था?', जबकि दूसरे ने बताया, 'गायत्री कोई अजीब नाम नहीं है.'

खैर श्रद्धा का किरदार और नाम जानने के लिए हमें 'स्त्री 3' का इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या वाकई इस पार्ट में श्रद्धा का नाम ये है या नहीं.