Champions Trophy 2025

Shraddha Kapoor Birthday: 'नहीं कास्ट करना चाहता था कोई', फिल्म इंडस्ट्री से होने के बाद भी क्यों श्रद्धा कपूर को नहीं मिली फिल्में?

स्त्री 2 के जबरदस्त सक्सेस के साथ श्रद्धा कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के लिए 15 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरी. इस फिल्म को दर्शकों और एक्ट्रेस के फैंस से भरपूर प्यार मिला, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इसने शानदार कमाई की.

Instagram

Shraddha Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने 2024 में अपनी फिल्म स्त्री 2 के जबरदस्त सक्सेस के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. अमर कौशिक की डायरेक्टेड इस फिल्म में राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और कई दिग्गज कलाकार शामिल थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के लिए 15 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरी. इस फिल्म को दर्शकों और एक्ट्रेस के फैंस से भरपूर प्यार मिला, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इसने शानदार कमाई की. 

आज 3 मार्च को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही हैं ऐसे में जानते हैं कि कैसे लगातार अपनी शुरूआत में दो फ्लॉप देने के बाद कैसे स्त्री तक पहुंची एक्ट्रेस. इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से होने के बावजूद भी क्यों उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

नेपो किड से श्रद्धा ने उठाया कितना फायदे

जबकि श्रद्धा अब बॉक्स ऑफिस की मीठी जीत का आनंद ले रही हैं, एक समय ऐसा भी था जब उन्हें बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप के कारण संघर्ष करना पड़ा था. दिग्गज स्टार शक्ति कपूर की बेटी, ने 2010 की ड्रामा फिल्म 'तीन पत्ती' से अपने अभिनय की शुरुआत की, फिर उन्हें 2011 की फिल्म 'लव का दी एंड' में देखा गया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कामई नहीं कर पाई और श्रद्धा के करियर के लिए भी कुछ खास मददगार नहीं रहीं. मोहित सूरी की डायरेक्टेड और आदित्य रॉय कपूर के साथ 2013 की फिल्म 'आशिकी 2' में एक्ट्रेस का ब्रेकआउट किरदार था.

घरवालों की कितनी मदद मिली 

श्रद्धा कपूर, इंडस्ट्री के अपने कई स्टार किड साथियों से अलग यह नहीं मानती हैं कि भाई-भतीजावाद से उन्हें कोई फायदा हुआ है. अपने एक इंटरव्यू में फिल्मों में नेपोटिज्म पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'इंडस्ट्री से होने के बावजूद, मेरे पिता मुझे काम दिलाने के लिए कोई कॉल नहीं कर रहे थे.'

उन्होंने कहा, 'मैंने इसे अपने दम पर बनाया है और तुम्हें भी यह करना है.अपनी लड़ाई का सामना करो.मुझ पर निर्भर मत रहो.'इससे मुझे बहुत ही व्यक्तिगत स्तर पर अस्वीकृति और असफलता का अनुभव हुआ. जब तक आशिकी नहीं हुई, लोगों को मुझे कास्ट करने के लिए मनाना बहुत मुश्किल था,'

फ्लॉप फिल्मों के बाद श्रद्धा कपूर को नहीं मिले फिल्मों के ऑफर

अपने एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने खुलासा किया कि उनके करियर की शुरुआत में दो फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्हें कोई जॉब ऑफर नहीं मिला. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति उनके साथ काम करना चाहता था, लेकिन मोहित सूरी ने मौका लिया. एक्ट्रेस ने कहा, 'काफी सारे ऑडिशन करने पड़े क्योंकि उस वक्त ऐसा कोई ऐसा नहीं चाहता था कि मेरे साथ फिल्म करे. खास तोर से अगर फ्लॉप फिल्म का बैगेज लेकर आपकी शुरुआत हुई है तो बहुत कुछ होता है आपको अगली फिल्म मिलनी चाहिए. फिर मोहित सूरी को पता नहीं क्या लगा और अनहोनी पर विश्वास दिखाया,'