menu-icon
India Daily

CID 2: फैंस की डिमांड मेकर्स ने लिया यू-टर्न! शो में ACP प्रद्युमन की होगी धमाकेदार वापसी, जानें लेटेस्ट अपेडट

एसीपी प्रद्युमन की मौत की खबर सामने आने के बाद सीआईडी ​​2 के मेकर्स को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि फैंस नहीं चाहते थे कि शिवाजी साटम शो छोड़ें. अब मेकर्स फैंस के लिए गुड न्यूज लेकर आए हैं. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
CID 2:
Courtesy: social media

CID 2: CID हमेशा से ही सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी शो में से एक रहा है. यह उन शो में से एक है जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सकता है. यह शो 1998 में शुरू हुआ था और 2018 तक इसने खूब धमाल मचाया. जब शो ऑफ-एयर हुआ तो हर कोई हैरान था. हालांकि जनता की मांग पर शो का दूसरा सीजन छह साल बाद 2024 में वापस आ गया. एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत के किरदारों की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव ने कमाल का काम किया है.

फैंस की डिमांड मेकर्स ने लिया यू-टर्न! 

वे शो की जान हैं. कुछ दिनों पहले, शिवाजी साटम उर्फ ​​एसीपी प्रद्युमन के शो छोड़ने की खबरें आने लगीं. उन्होंने कहा कि यह निर्माताओं का फैसला था और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

शो में ACP प्रद्युमन की होगी धमाकेदार वापसी

इसके बाद यह पुष्टि हो गई कि पार्थ समथान एसीपी आयुष्मान के रूप में शो में आ रहे हैं. यह खबर फैंस के लिए एक झटका थी और वे इसके लिए तैयार नहीं थे. लोगों ने कहानी के लीड किरदार को मारने की प्लानिंग बनाने के लिए मेकर्स पर खूब गुस्सा किया. लेकिन आपको बता दें कि एसीपी प्रद्युमन मरा नहीं है?

 जानें लेटेस्ट अपेडट

फैंस एसीपी प्रद्युमन की वापसी की मांग कर रहे हैं क्योंकि वे उनके बिना शो को स्वीकार नहीं कर सकते. रिपोर्ट्स के मुताबिक जनता की भारी मांग के चलते एसीपी प्रद्युमन वापस आ रहे हैं. जी हां मेकर्स ने कथित तौर पर उन्हें वापस लाने का फैसला किया है. शानदार वापसी की प्लानिंग भी शुरू हो गई है. हालांकि, शो के मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है. इससे पहले दयानंद शेट्टी ने शिवाजी साटम के बाहर निकलने के बारे में बात की थी.