Yogesh Mahajan Death: टीवी इंडस्ट्री से अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है. हिंदी टीवी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले पॉपुलर एक्टर योगेश महाजन का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक एक्टर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है. योगेश के अचानक दुनिया को छोड़ चले जाने से उनके फैंस सदमे में है.
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन
योगेश महाजन की मौत से उनके परिवारवाले बहुत मुश्किल समय से गुजर रहे है. बता दें कि टीवी अभिनेता योगेश महाजन का 19 जनवरी, 2025 को अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. वह शो 'शिव शक्ति तप त्याग तांडव' की शूटिंग से जाने के बाद उमरगांव स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए. उनकी अचानक मौत ने उनके दोस्त, परिवारजन और फैंस को सदमे और शोक में डाल दिया है.
फ्लैट के अंदर मिली एक्टर की लाश
रिपोर्ट्स के मुताबिक योगेश महाजन जब शूट पर नहीं पहुंचे तो उनके साथ में काम करने वाले लोग परेशान हो गए. इसके बाद वह एक्टर के दोस्त उनके अपार्टमेंट में पहुंचे तो योगेश बेहोश मिले. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में उनके परिवार ने उनके निधन की दुखद खबर की पुष्टि की.
सदमे में फैंस
योगेश महाजन की को-स्टार आकांक्षा रावत ने अपना सदमा और दुख व्यक्त करते हुए योगेश को एक जिंदादिल इंसान बताया, जिसमें हंसने और हंसाने की भावना बहुत अच्छी थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने एक साल से अधिक समय तक साथ काम किया था और सेट पर मौजूद हर कोई उनकी अचानक मौत से बहुत सदमे में है.
मुंबई में ही होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि योगेश महाजन मराठी फिल्मों जैसे मुंबईचे शहाणे और संसारची माया में अपने काम के लिए जाने जाते थे. टेलीविजन और फिल्मों दोनों में उनके अभिनय के लिए उनके फैंस उन्हें खूब पसंद करते थे और उनकी अचानक मौत ने उनके कई प्रशंसकों को शोक में डाल दिया है. योगेश का अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में प्रगति हाई स्कूल के पास स्थित गोरारी-2 श्मशान घाट पर होने वाला है.
किसान परिवार से रखते थे ताल्लुक
योगेश के परिवार में उनकी पत्नी और उनका सात साल का बेटा है, जो योगेश की मौत से सदमे में है. जानकारी के मुताबिक योगेश का जन्म सितंबर 1976 में एक किसान परिवार में हुआ था. एक्टर ने अपनी मेहनत के दमपर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी.