क्या शिनचैन अश्लील है? जिसने दी आवाज उसी ने कहा बड़े भी न देखें
Cartoon Shinchan Voice Artist Aakash Ahuja Interview: शिनचैन, आपने नाम तो सुना ही होगा. इसे भारत के साथ-साथ दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. हालांकि, इस शो की अश्लील सामग्रियों के कारण इसपर एक बार बैन भी लग चुका है. अब एक बार फिर से ये सुर्खियों में है. इस बार इस पात्र का आवाज देने वाले कलाकार ने ही इसे अभद्र और अश्लील बताया है.
Shinchan Voice Artist Interview: शिनचैन भारत ही नहीं दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय कार्टून पात्रों में से एक है. इस शो को जब 2006 में भारत में हिंदी डबिंग के साथ प्रसारित किया गया, तब इसे भारी प्रशंसा मिली. हालांकि, 2008 में इस शो को इसके अनुचित सामग्री के कारण भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया. अब इस पात्र को लेकर भारत में इसे आवाज देने वाले कलाकार आकाश आहूजा ने अपने अनुभव शेयर किए हैं. उन्होंने इस पात्र को अभद्र और अश्लील तक बता दिया है. हालांकि, अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मेरी मजबूरी थी कि मैने इसे डब किया है.
शिनचैन को आवाज देने वाले कलाकार आकाश आहूजा ने यूट्यूब चैनल 'द मोटर माउथ' को एक साक्षात्कार दिया है. इसमें उन्होंने शो पर काम करने के अपने अनुभव शेयर किए हैं. आकाश आहूजा ने कहा है कि उन्हें यह शो 'अश्लील' लगता है. आइये जानें उन्होंने और क्या कहा है?
क्या शिनचैन अश्लील है?
आकाश ने कहा कि मैंने शिनचैन को न्यूड होकर नाचते हुए देखा है और मैंने उसकी डबिंग भी की है. क्योंकि शो वाले कहते थे कि आप इसे डब करो फिर हम देखेंगे. वह गाने गाता था जैसे ‘हाथी, मेरा प्यारा हाथी’ और यह बहुत अश्लील था. इसके साथ वो वो काफी कुछ ऐसा करता था जो इतना गंदा था कि इसे वयस्कों को भी नहीं देखना चाहिए. इसी कारण इसे सेंसर किया गया था.
उन्होंने आगे कहा कि शो में एक लाइन थी 'बच्चे चुराने वाली मोटी बुढ़िया'. इसके बाद जब केस दर्ज हुआ, तब तक हमने 150-200 एपिसोड पूरे कर लिए थे. मुझे बुलाया गया और सभी आपत्तिजनक संवाद बदल दिए गए. वरना शो कभी प्रसारित नहीं होता. हमने उन सभी संवादों को बदला ताकि इसे टीवी पर दिखाया जा सके.
आवाज पर पड़ा असर
आकाश ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने शो की डबिंग छोड़ दी थी क्योंकि उनकी आवाज पर बहुत जोर पड़ रहा था. उनके ऊपर बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था. उन्होंने कहा कि वो शो डब करते-करते जैसे-जैसे वे बड़े हुए उनकी आवाज़ बदल गई. जो आवाज वे 10 साल की उम्र में कर सकते थे उसे 15 साल की उम्र में नहीं कर सकते थे.
शो की फिर से शुरुआत
बता दें 2008 में बैन के शो को 2009 में फिर से शुरू किया गया. यह शो शिनोसूके नोहरा नामक एक 5 वर्षीय शरारती बच्चे की कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के लिए परेशानी खड़ी करता है.