menu-icon
India Daily

Shilpa Shetty: रकुल-जैकी के संगीत में शिल्पा शेट्टी ने लूटी लाइमलाइट, डांस कर निभाया 15 साल पहले किया वादा

Shilpa Shetty: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शिल्पा शेट्टी ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से आग लगाई थी जिसके क्लिप काफी वायरल हुए थे. अब अपने डांस के वीडियो को खुद शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
shilpa

नई दिल्ली: न्यूली वेड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस साल शादी के बंधन में बंधे. कपल ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं. कपल ने शादी की तस्वीरों को फैंस के साथ साझा किया था जिसके बाद उन तस्वीरों पर कमेंट्स और लाइक की बौछार आ गई.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत ली थी, इसमें शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों का नाम शामिल है. इनकी शादी में शिल्पा शेट्टी ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से आग लगाई थी जिसके क्लिप काफी वायरल हुए थे. अब अपने डांस के वीडियो को खुद शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

शिल्पा ने रकुल-जैकी के संगीत का वीडियो किया साझा

शिल्पा के इस वीडियो में उनके पति राज कुंद्रा भी नजर आ रहे हैं जो कि उनके साथ मुंडियां टन बचके राहिन गाने पर थिरक रहे हैं. वीडियो में शिल्पा ने ब्लैक कलर की फ्रंट स्लिट ड्रेस पहनी है. वहीं राज कुंद्रा भी ब्लैक कुर्ता-पायजामा में दिखाई दिए. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा कि उन्होंने जैकी से ये वादा किया था कि वो उनकी शादी में डांस करेंगी जिसको उन्होंने पूरा किया.

कैप्शन में लिखी ये बात

शिल्पा ने कैप्शन में लिखा #SundayBinge के साथ भांगड़ा का भरपूर डोज, हमारे संगीत समारोह में डांस करने वाले जैकी से मैंने 15 साल पहले वादा किया था जिसको मैंने निभाया...मुझे नहीं पता था कि पति राज कुंद्रा इस सुपररर से ऊपररर परफॉर्मेंस के साथ मुझे कड़ी टक्कर देंगे. वी लव यू जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह.