menu-icon
India Daily

'मैं कभी मां नहीं बन सकती...' मीडिया के सामने इस एक्ट्रेस ने खोला राज, फैंस ने भी पकड़ा माथा

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा अपने विवादित बयानों और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि, इन विवादों के बीच उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में एक दिलचस्प और भावुक खुलासा किया है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
sherlyn chopra
Courtesy: x

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा अपने विवादित बयानों और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि, इन विवादों के बीच उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में एक दिलचस्प और भावुक खुलासा किया है. शर्लिन ने बताया कि वह कभी मां नहीं बन सकतीं, क्योंकि उन्हें एक गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीमारी का नाम है सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLE), और इसी कारण से उनकी किडनी भी 2021 में फेल हो गई थी.

शर्लिन चोपड़ा ने 'बॉलीवुड बबल' से बात करते हुए अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें SLE नामक एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करती है. इस बीमारी के कारण शरीर के विभिन्न अंगों, जैसे- किडनी, दिल, त्वचा और जोड़ों में सूजन और अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं. शर्लिन ने बताया कि 2021 में उनकी किडनी पूरी तरह से फेल हो गई थी और वह तब से इस बीमारी के उपचार के लिए दवाइयों का सेवन कर रही हैं.

लाइफटाइम दवाइयों की जरूरत

अपने इलाज के बारे में शर्लिन ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें इस बीमारी को कंट्रोल में रखने के लिए लाइफटाइम दवाइयां लेने की सलाह दी है. वह दिन में तीन बार यह दवाइयां लेती हैं ताकि उनकी स्थिति स्थिर रहे और कोई और गंभीर समस्या न हो. इसके अलावा, शर्लिन ने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें कभी भी प्रेग्नेंसी के बारे में न सोचने की सलाह दी है.

प्रेग्नेंसी के दौरान खतरे का जोखिम

शर्लिन ने खुलासा किया कि डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी का इलाज और दवाइयां ऐसी हैं, जो गर्भवती होने पर मां और बच्चे दोनों के लिए जानलेवा हो सकती हैं. इस वजह से उन्होंने कभी भी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं सोचा और अपने स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखा. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर स्थिति है, और यदि इस पर सही तरीके से ध्यान नहीं दिया गया तो यह जानलेवा हो सकता है.