menu-icon
India Daily

स्टेज पर सिंगर का नाम सुनते ही क्यों भड़क गई शहनाज गिल? जमकर लगाई फैंस की क्लास

Shehnaaz Gill: बिग बॉस 13 से खबरों में आई एक्ट्रेस शहनाज गिल अब फैंस की पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं. टीवी शो से फिल्मों, म्यूजिक वीडियो और ब्रांड एंडोर्समेंट में आई एक्ट्रेस लाखों दिलों पर राज करती हैं. जहां शहनाज को अपने फैंस से काफी प्यार मिलता है, वहीं इस बार, उन्हें फैंस के करण औजला का नाम जपने पर गुस्सा आ गया. जिसका वीडियो हर तरफ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shehnaaz Gill
Courtesy: Social Media

Shehnaaz Gill: एक्ट्रेस शहनाज गिल फिल्मी दुनिया की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक है. सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 13 में अपने अभिनय के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद, उन्होंने कई फिल्में, म्यूजिक वीडियो और ब्रांड एंडोर्समेंट किए. जहां शहनाज को अपने फैंस से काफी प्यार मिलता है, वहीं इस बार, उन्हें फैंस के करण औजला का नाम जपने पर गुस्सा आ गया.

शहनाज गिल ने लगाई फैन को फटकार 

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को स्क्रॉल करते समय, हमें एक वीडियो मिला जिसमें शहनाज गिल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के टशन नाइट्स इवेंट में नजर आ रही हैं. इस इवेंट के लिए, उन्होंने लाल रंग की डंगरी के साथ सफेद ओवरसाइज़्ड शर्ट पहनी हुई थी. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक टाई और ग्लैमरस मेकअप के साथ पूरा किया और अपने पिन-स्ट्रेट बालों को खुला रखा.

जब भीड़ ने करण औजला का नाम पुकारना शुरू किया तो शहनाज स्टेज पर खड़ी थीं. यह सुनकर शहनाज नाराज हो गईं और उन्होंने कहा कि वे किसी भी कलाकार के साथ बुरा व्यवहार न करें. उन्होंने कहा कि वे भी करण से उतना ही प्यार करती हैं, जितना कि वे करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी दूसरे कलाकार का अपमान किया जाना चाहिए.

स्टेज से शहनाज को कहते सुना जा सकता है की, 'अच्छा (करण) औजला बोल रहे हो? ते में जावा? तो दोस्तों, मुझे पता है कि आप उससे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन यह दूसरे कलाकारों के लिए बहुत अपमानजनक है. आप लोग सबकी इज़्ज़त किया करो. भाई, ठीक है, आप बहुत प्यार करते हो, हम भी करते हैं उनको.'

शहनाज ने ब्लॉक किया सलमान खान का नंबर

अपने प्रमोशनल इवेंट के दौरान, शहनाज गिल और उनकी टीम द कपिल शर्मा शो में आई और बताया कि उन्हें फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ऑफर कैसे मिला. जिस दौरान शहनाज ने खुलासा किया कि यह सलमान खान थे जिन्होंने उन्हें यह रोल ऑफर किया. उन्होंने कहा कि जब वह अमृतसर में थीं, तब उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया था. हालांकि, अपनी आदत के कारण, उन्होंने अनजान नंबर को ब्लॉक कर दिया, बाद में पता चला कि यह सलमान खान थे जिन्होंने उन्हें कॉल किया था.