'आज आप किस पक्ष की तरफ रहेंगे..' सोनाक्षी की शादी के 2 दिन पहले भाई लव ने पूछा कैसा सवाल, सुनते ही फैंस हुए हैरान!
बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द जहीर इकबाल की दुल्हनिया बनने वाली है. इस वक्त एक्ट्रेस अपनी बैचलर पार्टी को एन्जॉय कर रही हैं. अदाकारा की कई तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें वह ब्लैक कलर की शिमरी ड्रेस में दिखाई दे रही है. हालांकि, इस बीच सोनाक्षी सिन्हा का परिवार उनकी शादी से दूरी बनाए हुए है. मां पूनम और भाई लव ने अब तक उनकी शादी में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Sonakshi Sinha: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है. एक्ट्रेस 2 दिन बाद यानी 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने नए चैप्टर की शुरुआत के पहले अपने दोस्तों संग हैंग आउट कर रही हैं. हालांकि, जहां एक तरफ सोनाक्षी अपनी शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं वहीं इनका परिवार इसको लेकर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं.
Sonakshi Sinha जहां हमेशा के लिए जहीर की दुल्हनिया बनने वाली हैं. वहीं भाई लव और मां पूनम सिन्हा ने अब तक सोनाक्षी की शादी पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. हालांक, कुछ दिनों से लव इंस्टाग्राम का सहारा लेकर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रहे हैं. अभी हाल ही में अभिनेता ने एक और पोस्ट किया जिसको पढ़ने के बाद हर कोई हैरान है.
लव सिन्हा ने किया पोस्ट
जी हां, जहां बीते दिनों लव सिन्हा ने अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की जो कि उनकी बाकू वेकेशन की तस्वीर लग रही हैं. इस फोटो के साथ लव ने कैप्शन में लिखा- 'आज आप किस पक्ष की तरफ रहेंगे?' अब लव का ये पोस्ट फैंस को हैरान कर रहा है. वहीं सोनाक्षी के भाई ने इससे पहले एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- 'समय के साथ समस्या यह है कि हमारे पास यह कभी भी पर्याप्त नहीं होता.'
बरहाल इस पोस्ट का सोनाक्षी सिन्हा की शादी से कितना ताल्लुक है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन हर किसी को हीरामंडी एक्ट्रेस की शादी में उनके भाई और मां को देखने की बेताबी है. हालांकि, हम भी यही चाहते है कि पूरा सिन्हा परिवार सोनाक्षी और जहीर की शादी में शामिल हो.