menu-icon
India Daily

सोनाक्षी के बाद पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी लगा दी मुकेश खन्ना की क्लास, बेटी की परवरिश पर उठाया था ये बड़ा सवाल

हाल ही में शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने रामायण के एक सवाल का जवाब न दे पाने के लिए सोनाक्षी सिन्हा पर हमला बोल दिया. जिसके बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश खन्ना को आड़े हाथों लिया और अपनी बेटी को अपना गर्व बताते हुए बचाव किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shatrughan Sinha-Mukesh Khanna
Courtesy: Social Media

Shatrughan Sinha-Mukesh Khanna: सोनाक्षी सिन्हा ने कल शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना पर पलटवार किया, जब उन्होंने 2019 में कौन बनेगा करोड़पति शो में रामायण के एक सवाल का जवाब न दे पाने के लिए एक्ट्रेस पर हमला बोल दिया. एक्ट्रेस ने मुकेश पर इसलिए पलटवार किया क्योंकि उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश के बारे में सवाल उठाया था. मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी और शत्रुघ्न से माफी मांगी और कहा कि उनका किसी की छवि को खराब करने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन, अब शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी का अपमान करने के लिए उन पर पलटवार किया है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश खन्ना को लिया आड़े हाथों

मीडिया के साथ एक खास बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने रामायण पर एक सवाल का जवाब न दे पाने के लिए सोनाक्षी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी को उनकी बेटी के सवालों का जवाब न दे पाने से परेशानी है, तो उन्हें खुद को देखना चाहिए. उन्हें इन सभी चीजों में एक्सपर्ट होने का अधिकार किसने दिया? नाम लिए बिना उन्होंने पूछा कि हिंदू धर्म का संरक्षक किसे नियुक्त किया गया है.

एक्टर को कहने सुना जा सकता है कि, 'मुझे लगता है कि किसी को सोनाक्षी के रामायण पर एक सवाल का जवाब न देने से परेशानी है. सबसे पहले, इस व्यक्ति को रामायण से जुड़ी सभी चीजों का एक्सपर्ट होने का क्या अधिकार है? और किसने उसे हिंदू धर्म का संरक्षक नियुक्त किया है?'

शत्रुघ्न ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों पर बहुत गर्व है, खासकर सोनाक्षी सिन्हा पर, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपना रास्ता बनाया. वह उनका गौरव हैं और वह किसी को भी उनके बारे में बोलने देंगे. रामायण के बारे में एक सवाल का जवाब न दे पाने का मतलब यह नहीं है कि वह एक बुरी हिंदू हैं और उन्हें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

मुकेश खन्ना का रिएक्शन

मीडिया से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें हमेशा से पता था कि 2019 में रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब न दे पाने के कारण सोनाक्षी सिन्हा का नाम लेकर वह उनका विरोध कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि उनका सोनाक्षी या शत्रुघ्न को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था, जबकि शत्रुघ्न उनके बड़े हैं और उनके बीच बहुत अच्छा रिश्ता है.

मुकेश ने कहा, 'मुझे पता था कि मैं कौन बनेगा करोड़पति शो में उस घटना से उनका नाम लेकर उनका विरोध कर रहा था. लेकिन मेरा उनका या उनके पिता का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था, जो मेरे बड़े हैं और मेरे उनके साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं.'

उन्होंने आगे अपनी बातों को साफ किया कि उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के संदर्भ का इस्तेमाल युवा पीढ़ी को सिखाने के लिए किया, जो चीजों के बारे में जानने के लिए Google और YouTube पर निर्भर हैं. मुकेश ने कहा कि उन सभी के पास बहुत बड़ा ज्ञान है, जो संस्कृति, संस्कृति और इतिहास में सुरक्षित है और सभी को, यहां तक कि युवा पीढ़ी को भी, इसे जानना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इन सब पर गर्व महसूस करना चाहिए.