menu-icon
India Daily

Shashi Kapoor 87th Birth Anniversary: 12 अंग्रेजी फिल्में, खुद का प्रोडक्शन हाउस, शशि कपूर के ऐसे किस्से जो नहीं सुने होंगे कभी

शशि कपूर की जयंती हर साल 18 मार्च, 2025 को पूरा बॉलीवुड मनाता है. शशि कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जिनका आकर्षण, प्रतिभा और सिनेमाई विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती है. कपूर को दीवार, कभी कभी और सत्यम शिवम सुंदरम जैसी क्लासिक फिल्मों में उनके बेजोड़ अभिनय के लिए जाना जाता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shashi Kapoor 87th Birth Anniversary
Courtesy: Social Media

Shashi Kapoor 87th Birth Anniversary: आज 18 मार्च, 2025 को पूरा बॉलीवुड दिग्गज एक्टर शशि कपूर की जयंती को याद कर रहा है. शशि कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जिनका आकर्षण, प्रतिभा और सिनेमाई विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती है. कपूर को दीवार, कभी कभी और सत्यम शिवम सुंदरम जैसी क्लासिक फिल्मों में उनके बेजोड़ अभिनय के लिए जाना जाता है.

कपूर परिवार के एक सदस्य ने थिएटर और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में भी बहुत बड़ा योगदान दिया है. अभिनय से परे, एक प्रोड्यूसर और थिएटर उत्साही के रूप में उनके काम ने भारतीय कहानी कहने को आकार देने में मदद की. इस खास दिन पर, हम उनकी शानदार यात्रा का सम्मान कर रहे हैं और उनके बारे में कुछ कम ज्ञात तथ्यों की खोज कर रहे हैं.

1. क्या था शशि कपूर का असली नाम 

शशि कपूर का जन्म बलबीर राज कपूर के रूप में हुआ था. बाद में उन्होंने शशि नाम अपनाया, जो उनके जीवन की पहचान बन गई. 'शशि' नाम का संस्कृत में अर्थ चंद्रमा होता है.

2. शशि कपूर ने 12 अंग्रेजी फिल्मों में भी किया काम

कपूर उन चंद बॉलीवुड सितारों में से एक थे जिन्होंने 12 अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में काम करके अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में कदम रखा. उन्होंने मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शंस के साथ बड़े पैमाने पर काम किया, जिसमें द हाउसहोल्डर, शेक्सपियर वाला, बॉम्बे टॉकी, हीट एंड डस्ट जैसी बड़ी फिल्मों में अभिनय किया.

3. बाल कलाकार के रूप में शुरू किया काम 

उनकी शुरुआती प्रस्तुतियों में से एक 1950 की फिल्म संग्राम थी. उन्होंने फिल्म में अशोक कुमार के किरदार के बचपन का किरदार निभाया था. बॉलीवुड के नामी स्टार बनने से पहले, वह आग (1948) और आवारा (1951) जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में भी दिखाई दिए.

4. शशि कपूर का अपना प्रोडक्शन हाउस

कपूर ने 1970 के दशक के आखिर में फिल्म वालास नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस स्थापित किया. इस बैनर से, उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्माण किया. फिल्म वालस के तहत उन्होंने जुनून, कलयुग, विजेता, 36 चौरंगी लेन और उत्सव शामिल हैं.