Sharmila Tagore Kareena Kapoor Khan Bond: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और उनकी बहू करीना कपूर खान के बीच का रिश्ता हमेशा चर्चा का विषय रहा है. करीना के रेडियो शो 'व्हाट वीमेन वांट' में शर्मिला पहली मेहमान बनकर पहुंची थीं, जहां उन्होंने करीना के साथ अपने रिश्ते पर दिल खोलकर बातें कीं.
करीना के सवाल पर कि उन्हें अपनी बहू में क्या पसंद है, शर्मिला ने कहा, 'मुझे आपकी निरंतरता पसंद है. अगर मैं आपको कोई मैसेज करती हूं, तो आप हमेशा जवाब देती हैं. सैफ जवाब देते हैं, लेकिन सोहा नहीं देतीं. आप हमेशा संपर्क बनाए रखती हैं, जो मुझे बहुत अच्छा लगता है.' इसके साथ ही उन्होंने करीना के मेहमाननवाजी के स्वभाव की भी तारीफ की और कहा कि जब भी करीना से मिलती हैं, वह यह जानने की कोशिश करती हैं कि उन्हें क्या पसंद है और उसके अनुसार खाना तैयार करवाती हैं.
शर्मिला ने एक बेहद भावुक किस्सा भी साझा किया. उन्होंने याद किया कि जब उनके पति मंसूर अली खान पटौदी का 2011 में निधन हुआ था, तब करीना ने पूरे परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं. एक्ट्रेस ने कहा कि, '21 सितंबर को तुम्हारा जन्मदिन था और 22 को टाइगर का निधन हुआ. तुम उस वक्त भी हमारे साथ थीं. तुमने बिल्कुल परिवार के एक सदस्य की तरह बर्ताव किया. मैं इसे कभी नहीं भूल सकती.' शर्मिला ने यह भी कहा कि उनके और करीना के बीच सिर्फ सास-बहू का नहीं, बल्कि मां-बेटी जैसा प्यारा रिश्ता है.
इससे पहले कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल 'दिल से विद कपिल सिब्बल' पर दिए इंटरव्यू में शर्मिला ने करीना की फिल्म 'क्रू' की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'बेशक फिल्म का प्लॉट अविश्वसनीय है — तीन महिलाएं प्लेन लैंड करवा रही हैं, तिजोरी तोड़ रही हैं — लेकिन तीनों (करीना, तब्बू, कृति सेनन) के बीच तालमेल शानदार है.' उन्होंने खासतौर पर इस बात की सराहना की कि फिल्म में महिलाओं को एक-दूसरे का समर्थन करते हुए दिखाया गया, न कि एक-दूसरे की प्रतिद्वंदी बनाकर.