Shark Tank India: कभी नहीं लगाया कॉफी-शराब को हाथ, शार्क टैंक के जज रितेश अग्रवाल की अनसुनी दास्तां
Shark Tank India: देश के युवा अरबपति के रूप में जाने जाने वाले Ritesh Agarwal भले ही आज सक्सेस की ऊंचाईयों को छू रहे है लेकिन एक समय था जब वह काफी संघर्ष कर रहे थे.
नई दिल्ली: रितेश अग्रवाल ने इस सीज़न के 'शार्क टैंक इंडिया 3' में अपनी जगह पक्की की है. यह सबसे कम उम्र वाले बिजनेसमैन है जिनके बारे में हर कोई जानता है. उड़ीसा में जन्में रितेश अग्रवाल ने एक बिजनेस क्लास परिवार में जन्म लिया था. इन्होंने उड़ीसा के रायगढ़ा से ही अपनी पढ़ाई पूरी की.
इनको बचपन से ही कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के बारे में काफी दिलचस्पी थी. साल 2009 में, रितेश आईआईटी के लिए कोटा चले गए. इसके बाद इन्होंने कोडिंग में अपना इंट्रेस्ट जगाया. साल 2011 में, रितेश दिल्ली अपना कुछ बिजनेस शुरू करने आ गए.
Ritesh Agarwal की अनसुनी दास्तां
देश के युवा अरबपति के रूप में जाने जाने वाले Ritesh Agarwal भले ही आज सक्सेस की ऊंचाईयों को छू रहे है लेकिन एक समय था जब वह काफी संघर्ष कर रहे थे. रितेश ने14 करोड़ के साथ OYO के अपने बिजनेस आइडिया को शुरू करना चाहा जिसके लिए इन्होंने 4 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसके बाद तो इन्होंने धीरे-धीरे अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया और आज अरबपति बन गए.
रितेश अग्रवाल के बारे में एक दिलचस्प बात बताते हैं जो सुनकर आप हैरान होने वाले हैं. ओयो के मालिक ने आज तक अपने पूरे जीवन में कभी भी कॉफी या शराब को हाथ नहीं लगाया, कभी भी इसका सेवन नहीं किया. 'शार्क टैंक इंडिया 3' के एक एपिसोड में जब वह एक कॉफी कंपनी में निवेश करने वाले थे उस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि अपने पूरे जीवन में उन्होंने कभी कॉफ़ी नहीं पी है. साथ ही यह भी बताया कि कभी उन्होंने शराब भी नहीं पिया.
OYO के संस्थापक, बहुत कम उम्र में ही अरबपति बन गए. रितेश अग्रवाल एक कॉलेज ड्रॉप-आउट हैं जिन्होंने अपने बिजनेस को अरबों डॉलर का बनाया है. अगर इनके नेटवर्थ की बात करें तो इनकी नेटवर्थ 16,000 करोड़ रुपये है. रितेश लीज रूम होटल नेटवर्क जो कि भारत की सबसे बड़ी कंपनी है और होम रूम नेटवर्क जो कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़े ब्रांड है उसके संस्थापक हैं. रितेश अग्रवाल ने 7 मार्च 2023 को पत्नी गीत से शादी की. इससे पहले इन्होंने 10 साल एक-दूसरे को डेट किया.