menu-icon
India Daily

Shark Tank 4 New Judge: ‘शार्क टैंक इंडिया’ में नए जज की हो रही है एंट्री, जानें क्या नाम और पूरी कुंडली?

बोलंट इंडस्ट्रीज के फाउंडर श्रीकांत बोला ने ‘शार्क टैंक इंडिया’ में नए ‘शार्क’ की जगह ली है. बोला ने खूद अपने सोशल मीडिया पर यह खबर दी है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने शो के सेट से कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'शार्क के झुंड से बचने के लिए, आपको खुद भी शार्क बनना होगा.'

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shark Tank 4 New Judge
Courtesy: Social Media

Shark Tank 4 New Judge: ‘शार्क टैंक इंडिया’ को एक नया ‘शार्क’ मिल गया है. और यह कोई और नहीं बल्कि बोलंट इंडस्ट्रीज के फाउंडर श्रीकांत बोला हैं. बोला ने खूद अपने सोशल मीडिया पर यह खबर दी है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने शो के सेट से कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'शार्क के झुंड से बचने के लिए, आपको खुद भी शार्क बनना होगा.'

एक तस्वीर में, श्रीकांत बोला अरबपति बिजनेस टाइकून गौतम अदानी के बेटे जीत अदानी के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे. जीत इस समय अदानी एयरपोर्ट्स, अदानी पेट्रोकेमिकल्स, अदानी डिजिटल, कच्छ कॉपर और अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस सहित अदानी ग्रुप के कई डिवीजनों में बड़े पदों पर हैं.

शार्क टैंक 4 के नए जज श्रीकांत बोला

 श्रीकांत बोला ने अपने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को साझा करते हुए लिखा,'ईमानदारी से कहूं तो, शार्क टैंक की वजह से भारत में उद्यमिता को बहुत बढ़ावा मिला है. शो में मौजूद लोग दूरदर्शी होने के साथ-साथ समाज की कुछ पुरानी समस्याओं और कुछ आधुनिक मुद्दों को सुलझाने के लिए तैयार लग रहे थे,' 

'मैं अपने सभी साथी नागरिकों से बस एक बात कहूंगा, अपने विचार के बारे में सिर्फ न सोचें; उस पर अमल करें, नहीं तो कोई और करेगा! मुझे यहां बुलाने के लिए धन्यवाद, शार्क टैंक इंडिया. यह तो बस शुरुआत है!'. बोला ने याद किया कि कैसे उन्हें ‘शार्क’ बनने का अवसर मिला. उन्होंने कहा,'तो हां, मुझे शार्क टैंक इंडिया में शार्क बनने का अवसर मिला. 

कौन हैं श्रीकांत बोला?

श्रीकांत बोला एक जाने माने भारतीय उद्यमी हैं, जो बोलेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के अहम कार्यकारी अधिकारी, को-फाउंडर और अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं.

दिखाई न देने के बावजूद, उन्होंने न केवल कॉर्पोरेट जगत में अपने लिए एक अलग पहचान बनाई है, बल्कि एक परोपकारी व्यक्ति के रूप में भी शानदार योगदान दिया है. बोला को मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में दाखिला लेने वाले पहले दृष्टिबाधित छात्र होने का गौरव प्राप्त है. उनकी कंपनी, बोलेंट इंडस्ट्रीज, जो $150 मिलियन से अधिक का प्रभावशाली वार्षिक राजस्व उत्पन्न करती है, 500 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार देती है.