menu-icon
India Daily

Actress Shaves Her Head: अक्षय कुमार की इस हीरोइन ने मुंडवाया सिर, पति की याद में पहना कोट, तस्वीरें देख खुला रह जाएगा मुंह

Actress Shaves Her Head: एक्ट्रेस शांति प्रिया ने बोल्ड लुक के लिए अपना सिर मुंडवा लिया है. एक्ट्रेस ने अपने नए लुक की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.फोटो में शांति प्रिया ने ब्राउन ब्लेजर और ब्लैक स्टॉकिंग्स पहनी हुई हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shanthi Priya Shaves Her Head
Courtesy: Instagram

Actress Shaves Her Head: सौगंध से हिंदी फिल्म में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शांति प्रिया ने बोल्ड लुक के लिए अपना सिर मुंडवा लिया है. इंस्टाग्राम पर शांति प्रिया ने अपने नए लुक की झलक दिखाते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं. फोटो में शांति प्रिया ने ब्राउन ब्लेजर और ब्लैक स्टॉकिंग्स पहनी हुई हैं. उन्होंने कैमरे के लिए अलग-अलग पोज दिए. पोस्ट शेयर करते हुए शांति प्रिया ने कहा कि ब्लेजर उनके दिवंगत पति सिद्धार्थ रे का है.

अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए शांति प्रिया ने कहा, 'मैंने हाल ही में गंजापन करवाया है और मेरा अनुभव काफी अलग रहा है. एक्ट्रेस का कहना है कि महिलाएं अक्सर अपने जीवन में सीमाएं तय करती हैं और नियमों का पालन करती हैं और खुद को पिंजरे में बंद रखती हैं.'

शांति प्रिया ने मुंडवाया सिर

पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक लंबा कैप्शन भी शेयर किया. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा,'इस बदलाव के साथ, मैंने खुद को आजाद कर लिया है, सीमाओं से मुक्त हो गई हूं और दुनिया ने हमारे लिए जो सौंदर्य मानक तय किए हैं, उन्हें तोड़ने का इरादा रखती हूं और मैं इसे अपने दिल में बहुत साहस और विश्वास के साथ करती हूं! आज, मैं अपने दिवंगत पति की याद को भी अपने पास रखती हूं, उनके ब्लेजर में जो अभी भी उनकी गर्मजोशी को बनाए हुए है. (लाल दिल इमोजी) सभी महिलाओं को शक्ति और प्यार भेजती हूं!. 

एक्ट्रेस ने क्यों उठाया ये कदम

मीडिया के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैंने कुछ हफ्ते पहले यह फैसला किया था. यह आवेगपूर्ण नहीं था - यह कुछ समय से मेरे दिमाग में था. यह एक भावनात्मक निर्माण था, लगभग पुरानी परतों को छीलकर कुछ वास्तविक और अनफिल्टर्ड को उजागर करने जैसा. जब बालों का आखिरी कतरा गिरा, तो मुझे शांति हुई...गंजा होकर, मैं विद्रोह नहीं कर रही हूं, मैं अपनी आत्म-मुक्ति का जश्न मना रही हूं. एक ऐसे इंडस्ट्री में जहां सुंदरता के मानक अक्सर पत्थर की लकीर बन जाते हैं, मैं कहानी को फिर से लिख रही हूं.' 

शांति प्रिया ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय करके अपने करियर की शुरुआत की. उनकी बॉलीवुड शुरुआत 1991 में सौगंध से हुई थी. इस फिल्म से अक्षय कुमार ने भी डेब्यू किया था. वह MX प्लेयर सीरीज़ धारावी बैंक का भी हिस्सा रही हैं.