menu-icon
India Daily

Tu Ya Main Teaser: संजय कपूर की बेटी शनाया का शानदार डेब्यू, फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर रिलीज

आदर्श गौरव और शनाया कपूर की अपकमिंग फिल्म 'तू या मैं' का दिलचस्प टीजर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देख आपकी चीखें निकलनी तय है. क्योंकि प्यार और रोमांस के बीच एक डरावना माहौल सामने आ जाता है. बेजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित यह फिल्म वैलेंटाइन डे 2026 पर रिलीज होगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tu Ya Main Teaser
Courtesy: social media

Tu Ya Main Teaser: सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत रहे अभिनेता आदर्श गौरव, संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ मिलकर काम करने जा रहे हैं. यह फिल्म बेजॉय नांबियार की रोमांटिक सर्वाइवल थ्रिलर 'तू या मैं' है. निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म का पहला टीजर जारी किया.

‘तू या मैं’ के टीजर को देख निकलेंगी चीखें

टीजर में आदर्श और शनाया को ऐसे प्रभावशाली लोगों के रूप में पेश किया गया है, जो केवल "लाइक और सब्सक्राइब" के बारे में सोचते हैं. हालांकि उनके जीवन में तब बदलाव आता है, जब उन्हें अस्तित्व के लिए संघर्ष करना पड़ता है. वे कंटेंट बनाते समय और एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते हुए बैकवाटर में एक-दूसरे से मिलते हैं. दोनों साथ मिलकर काम करने की योजना बनाते हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें मगरमच्छ से खतरा हो जाता है.

टीजर के अनुसार 'तू या मैं' एक सर्वाइवल थ्रिलर होने जा रही है. क्लिप की शुरुआत आदर्श के किरदार से होती है, जो एक यूट्यूबर है और मुंबई से बाहर एक एडवेंचर पर निकलता है. वह एक झील में डुबकी लगाता है और अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक वीडियो बनाता हुआ दिखाई देता है. हालांकि, जल्द ही उसकी मुलाकात एक खूबसूरत शनाया कपूर से होती है, जो "उससे ज़्यादा मशहूर है." वह उससे एक कोलैबोरेशन वीडियो के लिए पूछता है और ठंडे पानी का आनंद लेते हुए उसके साथ फ़्लर्ट भी करता है. हालांकि चीजें तब खतरनाक मोड़ लेती हैं जब एक मगरमच्छ झील में घुसता हुआ दिखाई देता है, जो आदर्श को अपने साथ खींचता है, जिससे शनाया डर जाती है और चिल्लाती है.

'प्यार, आतंक और एक कोलाब बहुत बहुत गलत हो गया'

शनाया ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, "प्यार. आतंक और एक कोलाब बहुत बहुत गलत हो गया. इसके लिए कौन अधिक उत्साहित है. बता दें कि इस फिल्म का निर्माण आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा ने किया है. राय को तुम्बाड, मुक्काबाज, शुभ मंगल सावधान और अन्य जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने पिछली बार अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का निर्देशन और निर्माण किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी निराशा थी.

फिल्म के बारे में बात करते हुए बेजॉय नांबियार ने कहा, 'तू या मैं' फिल्म की कहानी भावनात्मक रूप से चार्ज होने के साथ-साथ बेहद डरावनी भी है. आदर्श और शनाया की केमिस्ट्री और उनकी विपरीत एनर्जी 'तू या मैं' को एक जंगली सवारी बनाती हैं. यह एक अनूठा कैनवास है जो हमें एक निर्मम जंगल की पृष्ठभूमि के खिलाफ जटिल पात्रों का पता लगाने की अनुमति देता है." बताते चलें कि 'तू या मैं' के अलावा शनाया कपूर विक्रांत मैसी के साथ आंखों की गुस्ताखियां में भी नजर आएंगी. उन्होंने हाल ही में अजरबैजान के बाकू में फिल्म की शूटिंग पूरी की है.