बिग बॉस 18 में मस्ती का डबल डोज, बड़े बिजनेसमैन की पत्नी शालिनी पासी की घर में धांसू एंट्री, साथ लाईं ये खास सामान
Shalini Passi in Bigg Boss 18: जानी मानी बिजनेसमैन की पत्नी शालिनी ने शो में अपनी उपस्थिति से घर के माहौल को एक अलग रंग दे दिया. पहले तो घरवालों को लगा कि शालिनी केवल एक मेहमान हैं, लेकिन जब उनका सामान घर में लाया गया, तो सब हैरान रह गए.
Shalini Passi in Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' का घर आए दिन अपनी लड़ाईयों और झगड़ों को लेकर खबरों में बना रहता है. अब हाल ही में घर में शालिनी पासी की एंट्री ने सभी घरवालों को चौंका दिया. जानी मानी बिजनेसमैन की पत्नी शालिनी ने शो में अपनी उपस्थिति से घर के माहौल को एक अलग रंग दे दिया. पहले तो घरवालों को लगा कि शालिनी केवल एक मेहमान हैं, लेकिन जब उनका सामान घर में लाया गया, तो सब हैरान रह गए.
बिग बॉस के घर में शालिनी की एंट्री
शालिनी के आने पर 'बिग बॉस' ने घर को होटल में बदल दिया. और घरवालों को अलग अलग किरदार में ढाल दिया. बता दें की रजत दलाल होटल के मैनेजर बने दिखाई दे रहे हैं. वहीं श्रुतिका और अविनाश ने असिस्टेंट मैनेजर का किरदार निभाया है. इसके अलावा शालिनी के स्वागत में घरवालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. रजत, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, सारा, अरफीन खान, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग और करण वीर मेहरा ने उन्हें एंटरटेन किया.
घर में लाईं खास पानी लेकर पहुंची शालिनी
शालिनी पासी अपने साथ खाने-पीने की खास चीजें लेकर आईं. बता दें की वह अपने साथ अलग-अलग प्रकार का पानी और कई तरह के स्नैक्स लेकर घर में पहुंची हैं. हालांकि, उन्होंने घरवालों के साथ खाना साझा किया और खुद कुछ नहीं खाया. शालिनी के इस व्यवहार ने घरवालों का दिल जीत लिया.
बता दें की शालिनी 'बिग बॉस' के घर में लंबे समय तक नहीं, बल्कि सिर्फ दो दिनों के लिए आई हैं. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
कौन हैं शालिनी पासी?
शालिनी पासी इससे पहले 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ चुकी हैं. इस शो में बॉलीवुड की कई जानी-मानी एक्ट्रेस और बिजनेस टायकून की पत्नियां शामिल हुई थीं.
शालिनी की एंट्री से घर में न केवल उत्साह बढ़ा, बल्कि घरवालों को उनके व्यक्तित्व और अंदाज से प्रभावित होने का मौका भी मिला. यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके दो दिनों के इस छोटे से सफर में क्या नया ड्रामा unfolds होगा.
Also Read
- UP: पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसा! पेड़ से टकराई कार, 5 की मौत, दरवाजे काटकर निकाले शव
- पुष्पा फैंस के लिए बड़ी खूशखबरी, 'Pushpa 3' पर लगी मुहर! रश्मिका के रियल लाइफ हीरो से टकराएंगे अल्लू अर्जुन?
- Happy Birthday Shreyas Iyer: विजेता कप्तान और IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें