Shakti Kapoor: दिल्ली एयरपोर्ट से एक्टर मुश्ताक मोहम्मद खान की किडनैपिंग करने और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में उन्हें बंधक बनाकर फिरौती मांगने के आरोप में एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह गैंग फिल्मी सितारों का किडनैप करने के लिए एडवांस पेमेंट और कार्यक्रम निमंत्रण का उपयोग करता था.
मुश्ताक खान को 15 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के लिए मेरठ बुलाने के बहाने किडनैपर ने 25,000 रुपये की एडवांस पेमेंट की और उन्हें हवाई टिकट भेजी. 20 नवंबर को जब मुश्ताक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, तो एक कैब ड्राइवर ने उन्हें रिसीव किया और फिर उसे एक मशहूर 'शिकंजी' दुकान पर ले गया, जहां उसे किडनैप कर लिया गया. बाद में उन्हें बंधक बनाकर किडनैपर ने उनकी बैंक जानकारी और पासवर्ड भी ले लिए. हालांकि, 21 नवंबर को मुश्ताक खान भागने में सफल रहे और स्थानीय लोगों की मदद से घर लौट आए. पुलिस ने बताया कि इस दौरान किडनैपर ने उनके बैंक खाते से 2.2 लाख रुपये निकाल लिए थे.
जांच में यह भी पता चला कि किडनैपर ने एक्टर शक्ति कपूर को भी किडनैप करने की साजिश रची थी. उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 5 लाख रुपये की पेशकश की गई थी, लेकिन ज्यादा एडवांस पेमेंट की मांग की वजह से यह सौदा सफल नहीं हो सका.
गिरोह के चार सदस्यों, जिनकी पहचान सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम, और शशांक के रूप में हुई है, को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 1.04 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. यह गिरोह कार्यक्रम के निमंत्रण की आड़ में फिल्मी सितारों को किडनैप करने के लिए अग्रिम भुगतान और हवाई टिकट भेजता था. अब पुलिस दूसरे फिल्मी सितारों के किडनैपिंग में गैंग की भूमिका की जांच कर रही है और लवी सहित दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है.
इससे संबंधित एक और घटना में, कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग में शामिल गिरोह के सदस्य अर्जुन को मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी. अर्जुन ने पुलिस के साथ मेडिकल चेकअप के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनने की कोशिश की, जिसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. पुलिस ने उसके कब्जे से उस किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई एसयूवी, 2.25 लाख रुपये नकद, और अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया.
इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है और गिरोह के दूसरे सदस्यों की तलाश जारी है.