menu-icon
India Daily

'बाल काटे, टॉर्चर किया, मैं रोता रहा..' Mithun Chakraborty को लेकर Shakti Kapoor ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Shakti Kapoor: शक्ति कपूर ने मिथुन चक्रवर्ती को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि मिथुन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनके बाल काट दिए थे और खूब टॉर्चर किया था.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
'बाल काटे, टॉर्चर किया, मैं रोता रहा..' Mithun Chakraborty को लेकर Shakti Kapoor ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Shakti Kapoor: श्रद्धा कपूर के पापा और बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार शक्ति कपूर इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ और मिथुन चक्रवर्ती को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. शक्ति ने बताया कि मिथुन ने उन्हें इतना टॉर्चर किया था कि वो उनके पैरों में गिड़गिड़ाने लगे थे.

यह भी पढ़ें- T20 WORLD CUP 2024: इस अनजान टीम ने रचा इतिहास, पहली बार खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप

मिथुन थे कॉलेज में सीनियर

शक्ति कपूर ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है. दिल्ली में पले-बढ़े एक्टर ने फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टर बनने से पहले शक्ति ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से पढ़ाई भी की है. इस कॉलेज में मिथुन चक्रवर्ती उनके सीनियर थे. इस बात का खुलासा भी खुद शक्ति ने किया है. 

Untitled design (44)-31
 

यह भी पढ़ें- 'भाभी मिल गई.. ' सलमान खान ने ये किस अजनबी हसीना संग शेयर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

रात में एक्सरसाइज करते मिथुन

शक्ति कपूर ने 'टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट' में कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कई सारे किस्से सुनाए हैं. एक्टर ने कहा कि कॉलेज के दिनों में मिथुन चक्रवर्ती उनकी रैगिंग किया करते थे. एक्टर ने बताया कि एक बार वो राकेश रोशन, प्रमोद खन्ना और राजेश रोशन को लेकर फाइव स्टार होटल में खाना खाने गए. वहां से वो राकेश को लेकर अपने हॉस्टल में चले गए. जैसे वो हॉस्टल में घुसे तो एक लड़का एक्सरसाइज करता हुआ दिखा, वो मिथुन चक्रवर्ती थे.

यह भी पढ़ें- डिलीवरी के 17 दिन बाद ही शेप में आईं दिशा परमार, जानें वेट लॉस का सीक्रेट फंडा 

‘कमरे में बंद कर बाल काटे’

शक्ति कपूर ने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि राकेश रोशन के जाते ही मिथुन ने उनका कॉलर पकड़ लिया और बोले, 'मैं तुम्हारा सीनियर हूं.' शक्ति के अनुसार, मिथुन उन्हें एक कमरे में ले गए और कोने में खड़ा कर दिया और फिर दो दोस्तों को बुला लिया. मिथुन ने कमरे की लाइट बंद कर दी और फिर कैंची लेकर शक्ति के बाल काट दिए. शक्ति ने कहा, 'मैं बंदर जैसा दिख रहा था. मैं रोने लगा और उनके पैर पकड़ लिए. वो मुझे स्वीमिंग पूल में ले गए और 40 लैप्स मरवाए. जब मैं रोने लगा तो मुझे ब्रेक दिया.'

यह भी पढ़ें- महाभारत में पांडवों ने मांगे थे ये 5 गांव, आज बन चुके हैं शहर