menu-icon
India Daily

वाका-वाका गाने वाली पॉप सिंगर शकीरा को इस तकलीफ के चलते अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, इमोशनल पोस्ट कर फैंस को दी हेल्थ अपडेट

शकीरा के फैंस इस खबर को सुनकर उदास हो सकता है. क्योंकि हाल ही में कोलंबियाई सिंगर-सॉन्ग राइटर शकीरा की अचानक तबीयत खराब हो गई है. जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. अपनी खराब तबीयत की वजह से ही शकीरा को पेरू में अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट कैंसिल करना पड़ा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shakira Hospitalized
Courtesy: social media

Shakira Hospitalized: शकीरा के फैंस इस खबर को सुनकर उदास हो सकते हैं. क्योंकि हाल ही में कोलंबियाई सिंगर-सॉन्ग राइटर शकीरा की अचानक तबीयत खराब हो गई है. जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. अपनी खराब तबीयत की वजह से ही शकीरा को पेरू में अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट कैंसिल करना पड़ा है. इस बारे में फैंस को अपना हेल्थ अपडेट देते हुए शकीरा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.

पॉप सिंगर शकीरा को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

बता दें कि शकीरा को पेट की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे उन्हें पेरू में अपना संगीत कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. रविवार को 48 वर्षीय शकीरा ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वे अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें पेट से जुड़ी समस्या हुई है. शकीरा ने ये भी बताया कि उन्हें डॉक्टर्स ने परफॉर्म करने के लिए मना किया है. 

Shakira Hospitalized

Shakira Hospitalized social media

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,  "मुझे आप सभी को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कल रात मुझे पेट की समस्या के लिए ईआर जाना पड़ा और फिलहाल मैं अस्पताल में एडमिट हूं. डॉक्टरों ने उन्हें परफॉर्म ना करने की सलाह दी है क्योंकि वह स्टेज पर आने के लिए सही कंडीशन में नहीं हैं."

"मैं स्टेज पर नहीं जा पाऊंगी"

शकीरा ने शो कैंसिल किए जान पर काफी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वह पेरू में अपने फैंस के लिए परफॉर्म करने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. उन्होंने लिखा, “ मैं बहुत दुखी हूं कि आज मैं स्टेज पर नहीं जा पाऊंगी. मैं काफी इमोशनल और एक्साइटेड थी कि अपने इनक्रेडिबल फैंस से पेरू में मिलूंगी."

शकीरा ने उम्मीद जताई है कि उन्हें सोमवार तक छुट्टी मिल जाएगी और वह दोबारा अपना परफॉर्म करने के लिए तैयार हो जाएंगी. अगर उसकी रिकवरी योजना के अनुसार होती है, तो वह शो के लिए कोलंबिया जाने से पहले उसी शाम पेरू में परफॉर्म करने वाली है. बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम के लिए ग्रैमी जीतने के तुरंत बाद शकीरा ने 11 फरवरी को रियो डी जनेरियो में अपना दौरा शुरू किया. उनके दौरे का दक्षिण अमेरिकी चरण मैक्सिको जाने से पहले 8 मार्च तक चलेगा.