नई दिल्ली: शाहरुख खान ने साल 2023 में अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया लेकिन साल 2024 में किंग खान की एक भी फिल्म देखने को नहीं मिली. इससे फैंस थोड़ा निराश थे लेकिन फैंस को बादशाह की फिल्म देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि साल 2025 में अभिनेता अपनी फिल्म के साथ आने वाले हैं.
अगले साल सुजॉय घोष की डायरेक्टेड फिल्म 'किंग' के साथ शाहरुख खान वापसी करने वाले हैं. यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म के जरिए सुहाना खान इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं. हालांकि, सुहाना पिछले साल ओटीटी पर फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू कर चुकी हैं.
इस फिल्म के जरिए शाहरुख और और उनकी लाडली की पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाले हैं. यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन में है, प्रोडक्शन टीम चाहती हैं कि शाहरुख खान की वापसी ऐसी हो जो फैंस के दिल में एक छाप छोड़ जाए.
खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए शाहरुख खान 200 करोड़ लगा रहे हैं. फिल्म में सुजॉय घोष और सिद्धार्थ आनंद मिलकर काम करेंगे.
आपको बता दें कि, 'किंग, लोगों की सोच से काफी हटके एक्शन फिल्म है. टीम पिछले एक साल से इसके प्री-प्रोडक्शन पर जुटी है ताकि ये पता चल सके कि स्क्रिप्ट से लेकर एक्शन तक सभी को किस तरह के बड़े पर्दे पर दिखाना है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने हमेशा ग्लोबली अच्छा पेश किया है ऐसे में फैंस की किंग को लेकर काफी उम्मीद लगाए हुए हैं, फिल्म में सुहाना खान है, इसलिए टीम और मेहनत कर रही है.'