Shahrukh Khan: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. किसी सेलिब्रिटी को लेकर कुछ वायरल हो जाए तो हर तरफ उसकी ही बातें होती है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है जो कि शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी का है. इस वीडियो में पूजा और किंग खान दोनों विदेश की सड़कों पर सिगरेट पीते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स भी हैरान है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कुछ Shahrukh Khan को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो को देख एक यूजर ने कहा कि दोनों( शाहरुख और पूजा) की वाइब मैच हो गई इसलिए मैनेजर बना लिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि लोग इनको देखकर प्रेरणा लेते हैं लेकिन ये ही ऐसा करेंगे तो बाकी लोगों को क्या शिक्षा मिलेगी. वहीं कुछ ने लिखा और लोग इनकी दीवानी है. एक ने लिखा इसलिए हमारे बड़े बुजुर्ग कहते थे कि बुरी संगत से दूर रहो.
शाहरुख खान और पूजा ददलानी के वीडियो की बात करें तो इसमें दोनों विदेश की सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं. इस दौरान दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों के हाथों में सिगरेट दिखाई दे रहा है और मजे से सिगरेट के धुएं को उड़ाते दिख रहे हैं.
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही किंग में दिखाई देने वाले हैं. शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में इनकी बेटी सुहाना खान नजर आएंगी. दोनों पिता और बेटी की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. फिल्म इसी साल फ्लोर पर आने को तैयार है.