menu-icon
India Daily

Dunki Trailer: हार्डी के रोल में शाहरुख का जलवा, डंकी का दमदार ट्रेलर रिलीज, देखें

Dunki Film Trailer: इस साल पठान और जवान दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अब शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म डंकी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Dunki Trailer

Shahrukh Khan Dunki Trailer: इस साल पठान और जवान दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अब शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म डंकी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर कैसी खुमारी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि  फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.

हार्डी के रोल में दमदार नजर आए शाहरुख

फिल्म के ट्रेलर में क्या है यह बताने से पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि फिल्म का ट्रेलर बहुत जानदार है. ट्रेलर देखने के बाद मोटा-मोटी यह अदांजा हो गया कि यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा से पूरी तरह लबरेज है और हो भी क्यों ना, राजकुमार हिरानी से भला इससे कम की उम्मीद की भी कैसे जा सकती है. 

क्या है फिल्म की कहानी

ट्रेलर में शाहरुख का किरदार हार्डी इंगलैंड जाना चाहता है लेकिन उसके पास सही डॉक्यूमेंट नहीं हैं. वह चोरी छिपे अपने दोस्तों के साथ अवैध रास्ते से विदेश पहुंच जाता है लेकिन फिर उसका दिल अपने वतन वापस लौटने का करता है.

फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख और उनके दोस्तों की मौज मस्ती, तापसी पन्नू के साथ उनका रोमांस भी दिखाया गया है. ट्रेलर के अंत में फिल्म थोड़ी भावुक हो जाती है. यानी यह फिल्म एक भरपूर मसाला फिल्म लग रही है. फिल्म में विशेष रूप से उन लोगों की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी जरूरतों की खातिर अपने घर या देश से बाहर चले जाते हैं लेकिन फिर एक समय ऐसा आता है जब उन्हें उनके वतन की मिट्टी की याद सताने लगती है.

राजकुमार हिरानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है डंकी

 मुन्ना भाई MBBS, संजू, 3 ईडियट्स, लगे रहो मुन्नाभाई जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी लंबे अरसे के बाद कोई फिल्म ला रहे हैं. उनकी पिछली फिल्मों की सफलता को देखते हुए, डंकी फिल्म से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. वैसे भी राजकुमार हिरानी शाहरुख  के साथ काम करने को अपना सपना और फिल्म को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है.