Shahrukh की 'डंकी' को सेंसर बोर्ड से मिला standing ovation, जानिए फिल्म के बारे में क्या बोले किंग खान
Shahrukh Khan: हाल ही अभिनेता की फिल्म डंकी भी आने वाली है जिसके प्रमोशन के लिए वह अभिनेता दुबई भी गए थे जिसकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुई. अब इस बीच शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों डंकी को अब तक बेस्ट फिल्म कहा.
नई दिल्ली: शाहरुख खान के लिए यह साल काफी बेहतरीन रहा है. उनकी इस बार दो फिल्में आई और दोनों ही ब्लॉकबस्टर रही हैं. हाल ही अभिनेता की फिल्म डंकी भी आने वाली है जिसके प्रमोशन के लिए वह अभिनेता दुबई भी गए थे जिसकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुई. अब इस बीच शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों डंकी को अब तक बेस्ट फिल्म कहा.
क्या है इसकी कहानी?
मैंने साल 2023 की शुरुआत में ‘पठान’ की, जो हमेशा लेडीज फर्स्ट थी और मैं साल के अंत में अपने लिए फिल्म करना चाहता हूं तो कृपया 21 दिसंबर को डंकी जरूर देखें. इस फिल्म में आपको हर चीज देखने को मिलेगा.
इन सब के अलावा शाहरुख खान ने डंकी का मतलब भी समझाया और कहा कि इसका मतलब एक ऐसी अवैध यात्रा होता है. यह फिल्म बाहर जाने और अपने भविष्य को तलाशने वालों के लिए हैं.