menu-icon
India Daily

Shahrukh की 'डंकी' को सेंसर बोर्ड से मिला standing ovation, जानिए फिल्म के बारे में क्या बोले किंग खान

Shahrukh Khan: हाल ही अभिनेता की फिल्म डंकी भी आने वाली है जिसके प्रमोशन के लिए वह अभिनेता दुबई भी गए थे जिसकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुई. अब इस बीच शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों डंकी को अब तक बेस्ट फिल्म कहा. 

auth-image
Edited By: Priya Singh
shahrukh

हाइलाइट्स

  • Shahrukh की 'डंकी' को सेंसर बोर्ड से मिला standing ovation
  • जानिए फिल्म की क्या है कहानी

नई दिल्ली: शाहरुख खान के लिए यह साल काफी बेहतरीन रहा है. उनकी इस बार दो फिल्में आई और दोनों ही ब्लॉकबस्टर रही हैं. हाल ही अभिनेता की फिल्म डंकी भी आने वाली है जिसके प्रमोशन के लिए वह अभिनेता दुबई भी गए थे जिसकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुई. अब इस बीच शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों डंकी को अब तक बेस्ट फिल्म कहा. 

शाहरुख खान ने फिल्म के बारे में बताया

शाहरुख खान अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए बोले- “जब मैंने जवान बनाई, तो मैंने सोचा कि यह फिल्म लड़कों और लड़कियों के लिए है, लेकिन मैंने अपने लिए कुछ नहीं बनाया, फिर मैंने डंकी बनाई, जो कि मेरी फिल्म है और यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. जब मैं ‘पठान’ की शूटिंग कर रहा था, तो कई लोग जो फिल्मों के बारे में लिखते हैं, जो खास तौर पर फिल्म निर्माताओं से ज्यादा फिल्मों के बारे में जानते हैं, कह रहे थे कि मैं किस तरह की फिल्में कर रहा हू, इसलिए मुझे लगा कि मुझे एक ऐसी फिल्में करनी चाहिए जो मेरे लिए हो और इस फिल्म में सब कुछ शामिल हैं जो मैंने अबतक की है. 

क्या है इसकी कहानी?

मैंने साल 2023 की शुरुआत में ‘पठान’ की, जो हमेशा लेडीज फर्स्ट थी और मैं साल के अंत में अपने लिए फिल्म करना चाहता हूं तो कृपया 21 दिसंबर को डंकी जरूर देखें. इस फिल्म में आपको हर चीज देखने को मिलेगा.

इन सब के अलावा शाहरुख खान ने डंकी का मतलब भी समझाया और कहा कि इसका मतलब एक ऐसी अवैध यात्रा होता है. यह फिल्म बाहर जाने और अपने भविष्य को तलाशने वालों के लिए हैं.