menu-icon
India Daily

शाहरुख खान ने छोड़ा मन्नत! क्यों करोड़ों का बंगला छोड़ किराए के फ्लैट में शिफ्ट हो रहे हैं किंग खान?

मुंबई के बांद्रा में किंग खान का मन्नत हमेशा से फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहा है. लेकिन खबरें हैं कि किंग खान जल्द ही अपने शानदार घर को छोड़ किसी अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं जिसकी कीमत हर महीने लगभग 24 लाख रुपए होगी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shah Rukh Khan
Courtesy: Social Media

Shah Rukh Khan: किंग खान के नाम से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने वाले शाहरुख खान अपनी हर चीज के लिए जाने जाते हैं. अपनी बातों से लेकर अपने स्टाइल तक, शाहरुख की हर अदा के फैंस दिवाने हैं. इसके अलावा किंग खान की एक और चीज हैं जो हर किसी की नजरों में रहती हैं वह हैं उनका बंगला 'मन्नत'.

मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड के सामने इस ऐतिहासिक बंगले में हर दिन सैकड़ों सेल्फी लेने वाले फैंस आते हैं और पिछले 25 सालों से एक्टर अपने परिवार के साथ यहीं रह रहा है. लेकिन इस साल के आखिर में खान परिवार अपने घर से निकलकर एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में रहने लगेगा. इसकी वजह बेहद खास है जो हर कोई जानना चाहता है.

शाहरुख खान ने छोड़ा मन्नत

मीडिया सूत्रों ने बताया कि मन्नत में नवीनीकरण का काम मई में शुरू होने वाला है. इसमें बंगले का लंबे समय से रुका हुआ काम भी शामिल है, जिसके लिए शाहरुख को कोर्ट की अनुमति लेनी पड़ी. मन्नत एक ग्रेड III हेरिटेज संरचना है और कोई भी संरचनात्मक बदलाव के लिए उचित अनुमति लेनी जरूरी होती है और उसके बाद ही किया जा सकता है. लेकिन अब जब नवीनीकरण कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है, तो शाहरुख और उनका परिवार एक नए पते पर शिफ्ट हो जाएगा.

शाहरुख अपनी पत्नी गौरी और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ बांद्रा के पाली हिल इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट बिल्डिंग की चार मंजिलों पर शिफ्ट हो रहे हैं.

मन्नत छोड़ कहां शिफ्ट हो रहे हैं किंग खान

खबरों की मानें तो शाहरुख ने फिल्म मेकर वाशु भगनानी से ये मंजिलें लीज पर ली हैं. शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भगनानी के एक्टर बेटे जैकी भगनानी और उनकी बेटी दीपशिखा देशमुख के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट किया है, जो इस प्रॉपर्टी, पूजा कासा की सह-मालिक हैं. सूत्रों का कहना है कि चार मंजिलों पर न केवल खान परिवार रहेगा, बल्कि उनके सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी भी रहेंगे और यहां तक ​​कि कुछ ऑफिस स्पेस भी होगा. एक सूत्र ने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से मन्नत जितना बड़ा नहीं है; यहां उनके सुरक्षाकर्मी और दूसरे कर्मचारियों के रहने के लिए पर्याप्त जगह है.'

खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि चार मंजिलों के लिए किंग खान को हर महीनें 24 लाख रुपये का किराया देंगे. सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि एक्टर ने इमारत की पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं. अपार्टमेंट तीन साल के लिए किराए पर दिए गए हैं. यह साफ नहीं है कि खान परिवार इतने लंबे समय तक रहने की योजना बना रहा है या नहीं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मन्नत में नवीनीकरण में दो साल तक का समय लग सकता है.