Shahrukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों न्यूयॉर्क में अपनी बेटी के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. अभी हाल ही में किंग खान की कई फोटो और वीडियो सामने आई थी जिसमें वो अपनी बेटी के साथ नजर आए. कुछ फोटोज में न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते दिखे तो कई में दोनों ने साथ में शॉपिंग की. अब शाहरुख खान को लेकर उनके एक जबरा फैन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
किंग खान एक शोरूम में स्पॉट हुए तो उनके एक फैन ने उनका वीडियो बना लिया. यहां पर अभिनेता अपनी बेटी सुहाना खान के साथ जूते खरीद रहे थे. बंटी भैया नाम का एक यूजर जो कि कॉन्टेंट क्रिएटर है वो भी न्यू बैलेंस शूज के स्टोर पर था जहां पर उसने पिता और बेटी का वीडियो बनाया और इसको अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर किया.
क्या शाहरुख खान रूड हैं?
वीडियो में शख्स बता रहा है कि वो न्यूयॉर्क के न्यू बैलेंस के स्टोर पर है जहां पर शाहरुख खान और सुहाना भी जूते की शॉपिंग कर रहे हैं. अब कॉन्टेंट क्रिएटर का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने पूछा कि क्या वाकई में ये किंग खान और उनकी बेटी हैं. तो वहीं ने उनके व्यवहार के बारे में पूछा कि क्या वो रूड हैं. वहीं कुछ ने कहा कि शाहरुख खान का उनके प्रति रवैया कैसा था.
अब इसका जवाब देते हुए बंटी ने बताया कि नहीं ऐसा नहीं है वो बिल्कुल भी रूड नहीं हैं. जो कोई भी उनसे मिलने आ रहा है वो सबसे से काफी अच्छे से बात करते हैं. वहीं एक ने पूछा कि शाहरुख खान के साथ उनके दोनों बेटे आर्यन खान और अब्राहम खान भी मौजूद थे तो कंटेंट क्रिएटर ने कहा नहीं बिल्कुल नहीं सिर्फ वो और उनकी बेटी थी.