Manoj Kumar on Om Shanti Om: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर मनोज कुमार ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है. मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया है. ऐसे में फैंस नम आंखों से ही मनोज कुमार को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. एक्टर ने अपने दौर में एक से एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनोज कुमार एक बार शाहरुख खान से बहुत ज्यादा खफा हो गए थे. चलिए जानते हैं वो किस्सा...
फिल्म 'ओम शांति ओम' के इस सीन पर जब आगबूबला हो गए थे मनोज कुमार
साल 2007 की शाहरुख खान-स्टारर 'ओम शांति ओम' ब्लॉकबस्टर फराह खान द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित थी. इस फिल्म का एक सीन मनोज कुमार को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था. दरअसल फिल्म में एक सीन में दिखाया गया था कि कैसे मनोज कुमार की नकल करने वाला कैसे उनके स्टाइल में चेहरा छुपाकर बैठा होता है, क्योंकि वहां बैठा गार्ड उसे पहचान नहीं पाता है. इसीलिए इवेंट से उसे भगा दिया जाता है.
शाहरुख खान पर कर दिया था केस दायर
फिल्म 'ओम शांति ओम' का यह सीन मनोज कुमार को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. मनोज इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने शाहरुख खान और डायरेक्टर फराह खान पर मानहानि का केस दर्ज कर दिया था. इसके बाद किंग खान ने खुद इस गलती के लिए उनसे माफी मांगी थी तब जाकर मनोज कुमार नॉर्मल हुए थे.
मेरा मजाक उड़ाने वालों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई
हालांकि इस फिल्म को लेकर दोबारा विवाद तब हुआ जब मनोज कुमार के इन सीन को डिलीड किए बिना ही 'ओम शांति ओम' को जापान में रिलीज कर दिया था. तब मनोज कुमार ने इंटरव्यू में कहा था कि मेरे से झूठ बोला गया है और मेरे साथ धोखा हुआ है क्योंकि शाहरुख और फराह ने मुझसे कहा था कि फिल्म में से मेरे ऊपर उड़ाए गए मजाक वाले सीन को हटा दिया गया है हालांकि मुझे पता चला कि वे सीट हटाए नहीं गए थे. जिन लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया है उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कुछ समय बाद फिल्म को लेकर ये विवाद ठंडा पड़ गया था और फराह और शाहरुख खान ने मनोज कुमार से अपने रिश्ते अच्छे कर लिए थे.