Rio kapadia Death: बॉलीवुड के शानदार एक्टर रियो कपाड़िया अब इस दुनिया में नहीं रहे है. इनके निधन की खबर से हर कोई दुखी है. रियो कपाड़िया जो कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से छाए हुए थे. अभिनेता के जाने से इंडस्ट्री को काफी बड़ा नुकसान हुआ है और हर कोई इनकी मौत के बाद सदमे में है. रियो कपाड़िया काफी अच्छे अभिनेता थे और इनके जाने से अब हर किसी को झटका लगा है. रियो कपाड़िया ने 14 सितंबर को अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
आपको बता दें कि रियो कपाड़िया ने 'दिल चाहता है', 'चक दे इंडिया', 'मेड इन हेवन 2' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इन्होंने फिल्मों के साथ-साथ सीरियलों में भी काम किया है. आपको बता दें कि एक्टर ने लास्ट टाइम 'मेड इन हेवन 2' में काम किया था. इस फिल्म में रियो कपाड़िया मृणाल ठाकुर के पिता के रोल में दिखाई दिए थे. इस रोल में एक्टर को काफी पसंद किया गया था.
रियो कपाड़िया ने कल 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. अभिनेता के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर गूंज उठी और हर कोई एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहा है. आपको बता दें कि अभिनेता का अंतिम संस्कार 15 सितंबर को किया जाएगा. इनके परिवार द्वारा बताया गया हैं कि इनका अंतिम संस्कार गोरेगांव में 15 सितंबर को किया जाएगा. आपको बता दें कि एक्टर ने कल रात में 12:30 बजे अंतिम सांस ली है.