menu-icon
India Daily

सिद्धार्थ आनंद की बर्थडे बैश में पहुंचे शाहरुख, वीडियो देख आंखों की सर्जरी की चर्चा हुईं तेज

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी आंखों की सर्जरी को लेकर काफी चर्चा में है, बताया जा रहा था कि एक्टर अपनी आंखों के इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे लेकिन अब उन्हें डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के बर्थडे बैश में देखकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा?

auth-image
Edited By: India Daily Live
SHAHRUKH KHAN
Courtesy: Social Media

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी आंख की सर्जरी को लेकर काफी सुर्खियों में थे. खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा था कि वह मुंबई में मोतियाबिंद का इलाज करा रहे थे लेकिन इलाज में कोई दिक्कत आई जिस कारण वह 31 जुलाई को अमेरिका इसका इलाज कराने जाने वाले थे. लेकिन इसी बीच मुंबई में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के जन्मदिन में किंग खान को काफी खास अंदाज में देखा गया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के जन्मदिन की पार्टी बीकेसी के एक रेस्टोरेंट में रखी गई थी, जहां शाहरुख खान भी शामिल हुए. इस दौरान अभिनेता के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी दिखाई दी. पूजा और शाहरुख की एंट्री काफी अलग थी क्योंकि उन्होंने सीधे रास्ते से न जाकर किचन से एंट्री ली जो कि फैंस को काफी अच्छी लग रही है.

शाहरुख खान ने ली शानदार एंट्री

इस दौरान शाहरुख खान के लुक की बात करें तो वह काफी कैजुअल लुक में दिखे. सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान काफी हैंडसम लग रहे थे. बादशाह ने इस दौरान  ब्लैक टी-शर्ट, डार्क ब्लू जैकेट और ब्लू जीन्स पहनी हुई थी. इस दौरान सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात थी कि आधी रात होने के बावजूद शाहरुख खान ने ब्लैक शेड लगा रखे थे. अभिनेता की पोनीटेल सबका ध्यान अपनी ओर खीच रही थी.

वहीं बाहर पैपराजी शाहरुख खान के पोज का इंतजार कर रहे थे लेकिन किंग खान बिना पोज दिए ही वहां से चले गए. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और शाहरुख के आंखों की सर्जरी की अटकलों पर अब तेजी आ गई है. एक यूजर ने लिखा शाहरुख खान का अपना ही एक स्वैग है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा किंग खान का जलवा है.