menu-icon
India Daily

इस एक्ट्रेस के साथ अफेयर की अफवाह छपते ही खौल उठा था शाहरुख का खून, मैगजीन के ऑफिस में मचा दिया था बवाल

ShahRukh Khan: शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में रोमांस और प्रेम की जो परिभाषा दी है, वह आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. शाहरुख की लव स्टोरी न केवल एक फिल्मी कहानी जैसी है, बल्कि उनके जीवन में एक मिसाल भी बन चुकी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
 ShahRukh Khan
Courtesy: Social Media

 ShahRukh Khan: शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में रोमांस और प्रेम की जो परिभाषा दी है, वह आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. शाहरुख की लव स्टोरी न केवल एक फिल्मी कहानी जैसी है, बल्कि उनके जीवन में एक मिसाल भी बन चुकी है. वह गौरी खान से अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, और उनकी जोड़ी को एक परफेक्ट कपल माना जाता है. लेकिन शाहरुख खान का एक और पहलू भी है, जो बहुत कम लोग जानते हैं. वह अपने दोस्तों के लिए बेहद सच्चे और ईमानदार हैं, और जब किसी दोस्त पर आंच आती है, तो वह पीछे हटने वालों में से नहीं हैं.

अफेयर की अफवाह पर शाहरुख का गुस्सा

एक बार ऐसी घटना घटी थी, जब शाहरुख खान की दोस्त जूही चावला के साथ उनका नाम जोड़ा गया था. दरअसल, शाहरुख और जूही ने अपने करियर की शुरुआत में एक साथ कई फिल्में की थीं, जिनमें फिल्म 'डर' भी शामिल थी. फिल्म 'डर' में शाहरुख खान ने विलन का किरदार निभाया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट हुई थी. फिल्म के बाद, एक मैगजीन ने शाहरुख और जूही के बीच अफेयर की अफवाह उड़ाई, जिसे लेकर शाहरुख खान काफी नाराज हो गए थे.

गौरी खान ने किया खुलासा

इस पूरे मामले को लेकर शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था. गौरी ने बताया था कि फिल्म 'डर' की रिलीज के बाद एक मैगजीन ने शाहरुख और जूही के अफेयर के बारे में एक झूठी खबर छाप दी थी.खबर पढ़ने के बाद शाहरुख का गुस्सा सातवें आसमान पर था. उन्होंने बिना समय गवाए मैगजीन के दफ्तर पहुंचकर वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी थी. गौरी ने आगे कहा, 'वह गुस्से में ऑफिस पहुंचे और वहां बहुत शोर-शराबा किया. उन्होंने मैगजीन के उस झूठे आरोप के खिलाफ आवाज उठाई और ऑफिस में तोड़फोड़ भी की थी.'

शाहरुख और जूही की दोस्ती

गौरी खान ने इस बात को भी साफ किया कि शाहरुख और जूही चावला के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था, बल्कि दोनों एक अच्छे दोस्त थे. आज भी शाहरुख और जूही की दोस्ती बहुत मजबूत है. वह दोनों आईपीएल टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' के मालिक हैं और अपने काम के जरिए एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं. जूही और शाहरुख का रिश्ता एक परिवार जैसा है, और इस दोस्ती के उदाहरण को कई बार देखा जा चुका है.

हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले में सामने आया था, और इस दौरान जूही चावला ने उनका पूरा साथ दिया था. जूही ने न केवल आर्यन की बेल कराई, बल्कि उसे जेल से बाहर लाने के लिए खुद भी वहां पहुंची थीं. यह घटना दर्शाती है कि शाहरुख और जूही की दोस्ती केवल फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक गहरी और सच्ची मित्रता है जो कठिन समय में भी एक-दूसरे का साथ देती है.

शाहरुख खान और जूही चावला का रिश्ता केवल एक फिल्मी जोड़ी से कहीं ज्यादा है. उनका यह उदाहरण बताता है कि दोस्ती और विश्वास किसी भी अफवाह या झूठी खबर से कहीं मजबूत होते हैं. शाहरुख ने अपने गुस्से और गलतफहमियों को सुलझाते हुए यह साबित कर दिया कि उनके लिए दोस्ती और परिवार सबसे अहम हैं.