menu-icon
India Daily

Shahrukh Khan: प्लेन के ऊपर 'छैया छैया' डांस करना चाहते हैं शाहरुख खान, मणिरत्नम से की ऐसी गुजारिश

Shahrukh Khan: किंग खान ने मणिरत्नम के साथ दोबारा काम करने की इंच्छा जाहिर की, हालांकि, इस दौरान उनका अंदाज काफी हटके था तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर बादशाह ने क्या कहा-

auth-image
Edited By: Priya Singh
shahrukh-maniratnam

हाइलाइट्स

  • मणिरत्नम के साथ शाहरुख खान करना चाहते हैं काम
  • साथ में फिल्म करने की किंग खान ने की गुजारिश

नई दिल्ली: जवान, पठान और डंकी की सफलता के बाद शाहरुख खान इन दिनों काफी चर्चा में है. शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है क्योंकि इस साल इनकी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में हिट हुई हैं. अब इस बीच शाहरुख खान को एक इवेंट में स्पॉट किया गया जहां पर उन्होंने काफी मस्ती की. इस दौरान किंग खान ने मणिरत्नम के साथ दोबारा काम करने की इंच्छा जाहिर की, हालांकि, इस दौरान उनका अंदाज काफी हटके था तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर बादशाह ने क्या कहा-

मणिरत्नम के साथ शाहरुख खान करना चाहते हैं काम

दरअसल, शाहरुख खान ने कहा कि वह दोबारा मणिरत्नम के साथ काम करना चाहते है और अगर ऐसा हुआ तो वह प्लेन के ऊपर डांस करेंगे. अब इस बात को सुनकर मणिरत्नम ने मजाकिया अंदाज में रिप्लाई दिया उन्होंने कहा कि जब शाहरुख खान प्लेन खरीद लेंगे तब वो ऐसा करने का सोचेंगे. अब इस पर किंग खान भी बोले कि जिस हिसाब से उनकी फिल्में सफल हुई हैं वह दिन दूर नहीं है.  आपको बता दें कि यह सब सीएनएन न्यूज 18 के कार्यक्रम में हुआ जहां शाहरुख और मणिरत्नम के बीच यह नोकझोंक हुई जो फैंस को काफी पसंद आई.

साथ में फिल्म करने की किंग खान ने की गुजारिश

आपको बता दें कि शाहरुख खान और मणिरत्नम की जोड़ी फिल्म 'दिल से' में दिखाई दी थी. इस फिल्म में ही शाहरुख और मलाइका अरोड़ा का गाना 'छैया-छैया' है जो कि ट्रेन पर फिल्माया गया था. इतने सालों बाद भी यह गाना पार्टी थीम हैे जिसको सुनते ही हर कोई झूम जाता है. 

वहीं शाहरुख खान ने मणिरत्नम से यह भी कहा कि  'अब ये खुलकर सबके सामने आ गया है. मैं आपके गुजारिश कर रहा हूं, आपसे विनती कर रहा हूं, मैं आपको हर बार करता हूं. मेरे साथ एक मूवी करो। मैं कसम खाता हूं कि अगर आप कहोगे तो मैं छैया छैया पर प्लेन के ऊपर डांस करूंगा.'