SRK & Virat Kohli: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और इंडियन क्रिकेट प्लेयर विराट कोहली को हर कोई पसंद करता है. दोनों की खूब पॉपुलैरिटी हैं इसी वजह से उन्हें हर किसी के प्यार मिलता है. शाहरुख खान और विराट कोहली का जैसा ही कोई नया हेयरकट या लुक आता है उसे कॉपी करने लग जाते हैं. कई लोग तो उनकी तरह दिखने भी लग जाते हैं जिसे फैंस देखकर चौंक जाते हैं.
हाल ही में शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी का रील वायरल हो रहा है जिसमें वो और विराट कोहली के हमशक्ल किंग खान का आइकॉनिक पोज कर रहे हैं. दोनों का यह वीडियो देखकर आप खुद धोखा खा जाएंगे. बता दें, हमशक्ल इब्राहिम के खूब रील्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान के फेमस हमशक्ल इब्राहिम कादरी को देखा जा सकता है. इब्राहिम कादरी ने फिल्म पठान' के लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सफेद शर्ट,काली पैंट और जूते पहना है. इसके साथ इब्राहिम ने लंबे बाल भी रखे हैं. दूसरी ओर विराट का हमशक्ल काली शर्ट, सफेद टी-शर्ट, ब्लैक शेड्स और सफेद मोजे और जूते पहने हुए हैं. उन्होंने विराट कोहलीकी तरह अपने हाथ पर टैटू भी बनवाया है.
इस रील को इब्राहिम कादरी ने फिल्म पठान का गाना 'झूमे जो पठान' के साथ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इब्राहिम कादरी बॉलीवुड के किंग खान की एक्टिंग करते हुए आए दिन इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाते रहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली के हमशक्ल को देखकर कई बार फैंस को धोखा हो गया है. दोनों हमशक्ल का कहना है कई बार लोग उन्हें देखकर शाहरुख खान और विराट कोहली समझ लेते हैं.