Umang 2023: नॉट रमैया वस्तावैया पर जमकर थिरके शाहरुख, एनिमल के अर्जन वैली गाने पर शहनाज गिल ने उड़ाया गर्दा, देखें Video

बॉलीवुड सेलेब्स की शनिवार की शाम मुंबई पुलिस के नाम रही. मुंबई पुलिस से सालाना कार्यक्रम उमंग 2023 में बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर गर्दा उड़ाया

Sagar Bhardwaj

Umang 2023: बॉलीवुड सेलेब्स की शनिवार की शाम मुंबई पुलिस के नाम रही. मुंबई पुलिस से सालाना कार्यक्रम उमंग 2023 में बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर गर्दा उड़ाया. सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पाडुकोण और आलिया भट्ट से लेकर तमाम बड़े स्टॉर्स ने इस प्रोग्राम में शिरकत की.

शाहरुख खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने जवानों में भरा जोश

कार्यक्रम में शाहरुख खान ने 2023 की अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्म जवान के गाने पर ऐसा डांस किया कि देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. इस के अलावा इस ग्रांड इवेंट में शहनाज गिल ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी.

2023 में सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख खान का ही दबदबा रहा. पहले उनकी पठान और जवान फिल्म ने गदर काटा और अब उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म डंकी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

डंकी के रिलीज होने के बाद इस कार्यक्रम के जरिए शाहरुख दूसरी पार जनता के सामने आए. शूट-बूट और पोनीटेल वाले लुक में शाहरुख ने मानो पूरी महफिल ही लूट ली. इस दौरान उन्होंने अपनी जवान फिल्म के गाने नॉट रमैया वस्तावैया पर धमाकेदार डांस किया. इस दौरान शाहरुख की एनर्जी देखते ही बनती थी. शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब  ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शाहरुख खान की इस परफॉर्मेंस की झलक शेयर की है.

इनके अलावा उमंग 2023 कार्यक्रम में शामिल तमन्ना भाटिया, कृति सेनन, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, कार्तिक आर्यन, नोरा फतेही, तेजस्वी प्रकाश, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, रूपाली गांगुली, जान्हवी कपूर ने भी शिरकत की.