Umang 2023: बॉलीवुड सेलेब्स की शनिवार की शाम मुंबई पुलिस के नाम रही. मुंबई पुलिस से सालाना कार्यक्रम उमंग 2023 में बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर गर्दा उड़ाया. सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पाडुकोण और आलिया भट्ट से लेकर तमाम बड़े स्टॉर्स ने इस प्रोग्राम में शिरकत की.
शाहरुख खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने जवानों में भरा जोश
कार्यक्रम में शाहरुख खान ने 2023 की अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्म जवान के गाने पर ऐसा डांस किया कि देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. इस के अलावा इस ग्रांड इवेंट में शहनाज गिल ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी.
2023 में सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख खान का ही दबदबा रहा. पहले उनकी पठान और जवान फिल्म ने गदर काटा और अब उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म डंकी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
डंकी के रिलीज होने के बाद इस कार्यक्रम के जरिए शाहरुख दूसरी पार जनता के सामने आए. शूट-बूट और पोनीटेल वाले लुक में शाहरुख ने मानो पूरी महफिल ही लूट ली. इस दौरान उन्होंने अपनी जवान फिल्म के गाने नॉट रमैया वस्तावैया पर धमाकेदार डांस किया. इस दौरान शाहरुख की एनर्जी देखते ही बनती थी. शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शाहरुख खान की इस परफॉर्मेंस की झलक शेयर की है.
Shah Rukh Khan grooves to #NotRamaiyaVastavaiya at Umang 2023❤️💫@iamsrk#Umang2023 #ShahRukhKhan #Dunki #DunkiBlockbuster pic.twitter.com/maHXsvSIR4
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 23, 2023
शहनाज गिल के डांस मूव्स ने फ्लोर पर लगाई आग
शाहरुख के अलावा अभिनेत्री शहनाज गिल ने भी कार्यक्रम में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे. उन्होंने फिल्म एनिमल के फेमस पंजाबी सॉन्ग अर्जुन वैली के गाने पर धमाकेदार डांस किया. उनके डांस मूव्स ने पूरे स्टेज पर आग लगा दी. हर कोई बस शहनाज को देख रहा था.इस दौरान शहनाज बेहद खूबसूरत और बोल्ड नजर आ रही थीं. शहनाज ने इसके अलावा एक मैशअप पर भी डांस किया.
Damn this girl set the stage ablaze. She's wearing so much confidence, and she trusts herself to outperform herself. She's not in competition with anyone. Passion is what drives her. That stage is in ashes. She left it burning 🔥 #ShehnaazGill ❤️
— RushiℰᎽℰЅ (@itz_myEyes) December 23, 2023
You go girl #Umang2023 pic.twitter.com/UjFmZ4yF6B
एनिमल स्टार रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने मारी फ्लोर पर धमाकेदार एंट्री
ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल स्टार रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. इनके अलावा बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल रनवीर सिंह और दीपिका पाडुकोण ने भी शो में पहुंचकर समां बांधा.
इनके अलावा उमंग 2023 कार्यक्रम में शामिल तमन्ना भाटिया, कृति सेनन, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, कार्तिक आर्यन, नोरा फतेही, तेजस्वी प्रकाश, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, रूपाली गांगुली, जान्हवी कपूर ने भी शिरकत की.