नई दिल्ली: जैसा कि हम सब जानते हैं कि यह साल 2023 जल्द अब खत्म होने वाला है. दिसंबर का महीना शुरू हो गया और जल्द ही खत्म भी हो जाएगा. ऐसे में दिसंबर खत्म होते ही नया साल भी आ जाएगा. अब अगर फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो इस साल कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने ओटीटी पर अपना डेब्यू किया और उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद भी किया गया. आज हम आपको उन सितारों का नाम बताते हैं जो कि फिल्मों के साथ ओटीटी पर भी अपनी एक्टिंग से राज कर चुके हैं.
करीना कपूर-
बॉलीवुड की ग्लैमर अदाकारा करीना कपूर को तो हर कोई जानता हैं. करीना कपूर ने सिनेमा के साथ ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है. करीना ने सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म 'जाने जान' में काम किया. इस फिल्म में करीना ने अकेली मां माया डिसूजा का रोल निभाया है.
क्राइम थ्रिलर सीरीज 'फर्जी' के साथ शाहिद कपूर ने ओटीटी पर डेब्यू किया था. इसमें शाहिद सनी के रोल में दिखाई दिए जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया. ये सीरीज शाहिद के शानदार परफॉर्मेंस में से एक थी जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ भी की.
'द नाइट मैनेजर' में अनिल कपूर की एक्टिंग की भी काफी सराहना हुई और इनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद भी किया. अनिल कपूर का ये किरदार अब तक के सबसे अलग किरदार में से एक था. हर तरफ इनकी चर्चा हुई.
इस फिल्म के साथ आदित्य रॉय कपूर ने भी ओटीटी पर धमाल मचाया और इनकी एक्टिंग की भी लोगों ने जमकर तारीफ की.
मनीष पॉल ने 'रफूचक्कर' के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया जो कि लोगों को काफी पसंद आई. इसमें मनीष पॉल की काफी तारीफ हुई.
इस लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं जो कि दहाड़ के साथ ओटीटी पर काफी ज्यादा छाई रहीं.