खत्म हुआ फैंस का इंतजार! ‘देवा’ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार, जानें कब और कहां रिलीज होगी शाहिद कपूर की फिल्म
शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. ये फिल्म एंड्रयूज की 2013 की कल्ट फिल्म मुंबई पुलिस की रीमेक है. हालांकि ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर उतना कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई है. लेकिन अगर आप इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो चलिए जानते है कि फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी.
Deva OTT Release: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'देवा' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म सिनेमाघरों में अपना जादू चलाने के लिए संघर्ष कर रही है. बता दें कि देवा मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं. इन दोनों फिल्मों का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है. शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. ये फिल्म एंड्रयूज की 2013 की कल्ट फिल्म मुंबई पुलिस की रीमेक है.
‘देवा’ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार
‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर उतना कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई है. लेकिन अगर आप इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो चलिए जानते है कि फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी. बता दें कि ‘देवा’ ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी और ये इस एक्शन थ्रिलर का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है. ऐसा माना जा रहा है कि ‘देवा’ मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर आ सकती है.
मुंबई पुलिस साल 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म के ओरिजिनल वर्जन में पृथ्वीराज सुकुमारन ने काम किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. शाहिद की फिल्म का हश्र इसके उलट 6 करोड़ के बेहद कम बजट में बनी मुंबई पुलिस की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा, यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है.
'मुंबई पुलिस' की कहानी क्या है
पृथ्वीराज सुकुमारन की मुंबई पुलिस एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है जो कोच्चि शहर के एसीपी एंटनी मोसेस की कहानी बताती है. उनके व्यवहार के लिए उन्हें रास्कल मोसेस नाम दिया गया है. कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब एक सड़क दुर्घटना के बाद मूसा अचानक अपनी याददाश्त खो देता है.जहां तक मुंबई पुलिस के कलाकारों की बात है तो पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में उनके अलावा जयसूर्या और रहमान भी हैं. फिल्म को सफल बनाने के लिए कुंजन, अपर्णा नायर, दीपा विजयन, हिमा डेविस, कैप्टन राजू और हरीश उथमन जैसे कई कलाकारों ने कड़ी मेहनत की थी.
अबतक 'देवा' ने कितनी की कमाई?
बता दें कि शाहिद कपूर की 'देवा' ने पहले दिन सिर्फ 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने चार दिनों में 21.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. देवा में शाहिद के अलावा पूजा हेगड़े, प्रवेश राणा और पावेल गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं.