Shahid Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस शाहिद कपूर आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा. शाहिद कपूर की पत्नी का यह नोट अब चर्चा में बन गया और कोई कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं.
पत्नी मीरा राजपूत ने शाहिद के साथ एक खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे जीवन का प्यार, मेरी दुनिया की रोशनी. मेरे फॉरएवर के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं. हर चीज के बीच में और हर चीज के अंत में, आप ही हैं . जादू आप में है.'
बॉलीवुड स्टार शाहिद और मीरा की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी. अब कपल दो बच्चों, बेटी मीशा और बेटे जैन कपूर के माता-पिता हैं. जब दोनों शादी के बंधन में बंधे थे तो शाहिद की उम्र 34 थी और मीरा 20 की थी. एक बार करण जौहर से उनके चैट शो में शादी के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा था,'जब हमारी शादी हुई, तब मैं 34 साल का था और वह 20 साल की थी. इसलिए मुझे इसे बहुत अलग तरीके से करना पड़ा. उसे बहुत ही प्यार से रखना था. वह अपनी जिंदगी में सबकुछ छोड़कर बॉम्बे आ गई थी. मैं अपनी जगह और फिल्मों में बहुत स्थापित था और फिल्मों की यह दुनिया बहुत डराने वाली और न्यायपूर्ण हो सकती है.'
एक्टर आगे कहते हैं, 'कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं बहुत कुछ जानता हूं और मुझे लगता था कि मैं उसे बता सकता हूं कि उसे क्या करना है और कैसे रहना है. लेकिन कभी-कभी मैं उसे बचाने की चाहत से ऐसा करता था. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं खुद उस स्थिति में था. मैं लोखंडवाला का एक बच्चा था, जो 21 साल की उम्र में अच्छा कर रहा था और उसे नहीं पता था कि कैसे रहना है'
काम की बात करें तो शाहिद कपूर को आखिरी बार रोशन एंड्रयूज की एक्शन ड्रामा देवा में देखा गया था. वह अगली बार विशाल भारद्वाज की फिल्म अर्जुन उस्तारा में नजर आएंगे.