menu-icon
India Daily

Shaheen Bhatt Relation: कौन है आलिया भट्ट का होने वाला जीजा, किसे डेट कर रही हैं शाहीन भट्ट? इन सितारों ने रिश्तों पर लगाई मुहर

Alia Bhatt Sister Shaheen Bhatt Relation: आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. शाहीन ने फिटनेस इंस्ट्रक्टर ईशान मेहरा के जन्मदिन पर उनके साथ प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जिसके बाद उनके रिश्ते की अटकलें तेज हो गईं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Alia Bhatt Sister Shaheen Bhatt Relation
Courtesy: Social Media

Alia Bhatt Sister Shaheen Bhatt Relation: आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा सुर्खियों से दूर रखती हैं, लेकिन उनकी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. शाहीन ने फिटनेस इंस्ट्रक्टर ईशान मेहरा के जन्मदिन पर उनके साथ प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जिसके बाद उनके रिश्ते की अटकलें तेज हो गईं. इस पोस्ट पर आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, नीतू कपूर और कई दूसरे सितारों ने अपना रिएक्शन दिया है, जिसने इस खबर को और हवा दी.

20 अप्रैल, 2025 को शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ईशान मेहरा के साथ तस्वीरों की एक खास स्लाइड शेयर की. पोस्ट का कैप्शन था, 'हैप्पी बर्थडे, सनशाइन', जिसके साथ सूरज और लाल दिल का इमोजी जोड़ा गया. पहली तस्वीर में शाहीन, ईशान के कंधे पर चेहरा टिकाए धूप में मुस्कुराते हुए सेल्फी लेती दिखीं. 

ईशान मेहरा के साथ शाहीन भट्ट की फोटो

अपने शेयर की गई पोस्ट की दूसरी तस्वीर में ईशान अकेले जमीन पर लेटे नजर आए, जबकि आखिरी तस्वीर में दोनों के स्नीकर्स के साथ उनकी जोड़ी की झलक दिखी. इस पोस्ट ने फैंस के बीच उत्साह और जिज्ञासा पैदा कर दी. 

शाहीन की इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी शुभकामनाएं दीं. आलिया भट्ट ने लिखा, 'हमारे पसंदीदा साथी को जन्मदिन की शुभकामनाएं', वरुण धवन ने पोस्ट को लाइक कर अपनी मौजूदगी दर्ज की. शाहीन की सौतेली बहन पूजा भट्ट ने दिल-आंख वाले इमोजी शेयर किए, अनन्या पांडे ने लाल दिल का इमोजी पोस्ट किया, और नीतू कपूर ने लिखा, 'कृपया मेरी तरफ से उन्हें कसकर गले लगाकर शुभकामनाएं दें'.

पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

शाहीन की इस पोस्ट ने नेटिजन्स के बीच खूब चर्चा बटोरी. एक यूजर ने लिखा, 'शाहीन प्यार में है.' दूसरे ने सवाल किया, 'शादी कब?', जबकि कुछ ने मजाक में ईशान को अयान मुखर्जी समझ लिया. 

महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी शाहीन भट्ट एक लेखिका और फिल्म निर्माता हैं. वह मानसिक स्वास्थ्य की पैरोकार भी हैं और हियर कम्स द सन नामक पहल चलाती हैं. अपनी निजी जिंदगी को निजी रखने वाली शाहीन इस पोस्ट के बाद सुर्खियों में आ गई हैं.