Irrfan Khan Earned 25000 Crore: जब हम बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात करते हैं, तो खान अक्सर इस सूची में सबसे ऊपर होते हैं. तीनों खान- शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान- ने रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. वे जानते हैं कि अपनी फिल्मों, अभिनय और स्टारडम की बदौलत दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों तक कैसे लाया जाए. लेकिन क्या होगा अगर हम आपको बताएं कि एक और खान है जिसके नाम सबसे सफल खान होने का रिकॉर्ड है?
सलमान-शाहरुख या आमिर नहीं बल्कि बॉलीवुड में इस खान ने कमाए हैं करोड़ों
शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को पीछे छोड़ने का रिकॉर्ड जिस खान के नाम है, वो हैं इरफान खान. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख की फिल्मों ने दुनियाभर में 9000 करोड़ रुपये कमाए हैं, उसके बाद सलमान ने 7000 करोड़ रुपये और फिर आमिर ने 6500 करोड़ रुपये कमाए हैं. कुल मिलाकर बॉलीवुड के सुपरस्टार खान ने बॉक्स ऑफिस पर 22000 करोड़ रुपये कमाए हैं. तो इरफान खान ने उन्हें कैसे पीछे छोड़ दिया?
इरफ़ान खान ने कई हॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम किया है. दुनियाभर में उनकी भारतीय फ़िल्मों ने 2000 करोड़ रुपये कमाए हैं. लेकिन उनकी हॉलीवुड फ़िल्मों ने 2.5 बिलियन डॉलर (22500 करोड़ रुपये) कमाए हैं. इस प्रकार, पिकू अभिनेता द्वारा अपनी फ़िल्मों के कलेक्शन के साथ दुनिया भर में बनाया गया रिकॉर्ड दुनिया भर में 24500 करोड़ रुपये है. भले ही वे हमेशा इन फ़िल्मों में मुख्य अभिनेता नहीं थे, लेकिन उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं और यह कुछ ऐसा है जिसे हम उनसे दूर नहीं कर सकते. वे जिन हॉलीवुड फ़िल्मों का हिस्सा रहे हैं उनमें जुरासिक वर्ल्ड, इन्फ़र्नो, द अमेजिंग स्पाइडर-मैन और लाइफ ऑफ पाई शामिल हैं.
53 की उम्र में हुआ था एक्टर का निधन
बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इरफान ने कुछ बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है. इनमें मकबूल, पान सिंह तोमर, हासिल, पीकू, हिंदी मीडियम, द नेमसेक, एक डॉक्टर की मौत और कई अन्य शामिल हैं. बता दें कि इरफान खान ने साल 2020 में 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था.