menu-icon
India Daily

Met Gala 2025: इस साल 'मेट गाला 2025' में डेब्यू करेंगे शाहरुख खान, सब्यसाची का आउटफिट पहनेंगे किंग खान

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2025 में शामिल होने के लिए तैयार हैं. कहा जा रहा है कि किंग खान मेट गाला 2025 के लिए डिजाइनर सब्यसाची के आउटफिट पहनेंगे. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Met Gala 2025
Courtesy: Social Media

Met Gala 2025: बॉलीवुड के दीवाने और देश भर के फैशन के दीवाने तब हैरान रह गए जब एक पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज ने बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान के मेट गाला डेब्यू का हिंट दिया.किंग खान दुनिया के सबसे अपकमिंग फैशन इवेंट में अपना ग्रैंड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कहा जा रहा है कि किंग खान मेट गाला 2025 के लिए डिजाइनर सब्यसाची के आउटफिट पहनेंगे.

शाहरुख खान के मेट गाला डेब्यू हुआ कंफर्म

एक सोशल मीडिया फैशन अकाउंट डाइट सब्या ने एक पोस्ट में इस खबर की पुष्टि की जिसमें लिखा था 'फाइनली शाहरुख खान मेट गाला 2025 में डेब्यू करने वाले है.  किंग खान मई 2025 में सब्यसाची के आउटफिट पहनकर मेट गाला में अपना डेब्यू करेगा. फैंस इस पोस्ट को देखने के बाद शांत नहीं रह सके. इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक शख्स ने कहा- 'मेट गाला में शाहरुख का आना बहुत पहले से डिसाइड था', कमेंट करते हुए दूसरे शख्स ने कहा 'मुझे आइडिया लगाने दीजिए.. एक्टर का यह लुक सेक्सी होने वाला है.', एक फैन ने कहा 'राजा आ गया है.'

बता दें कि मेट गाला 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाएगा।. इस साल की थीम मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के क्यूरेटर एंड्रयू बोल्टन के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट द्वारा चुना गया है. सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल है. 

कियारा आडवाणी भी करेंगी डेब्यू

इस साल मेट गाला में अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी अपनी शुरुआत कर रही हैं. दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के नक्शेकदम पर चलते हुए प्रेग्नेंट कियारा इस मेट गाला में हिस्सा लेने वाली चौथी भारतीय एक्ट्रेस होंगी. किंग खान की बात करें तो वह इस मेट गाला 2025 में शोभा बढ़ाने वाले पहले भारतीय पुरुष सुपरस्टार के रूप में इतिहास रचने के लिए तैयार हैं.