Dunki OTT Release: पहले 'पठान', फिर 'जवान' और अब 'डंकी'.. कह सकते हैं कि साल 2023 को शाहरुख खान ने अपने नाम करने की ठान ली है. एक वक्त पर जब शाहरुख की फिल्में पीट रही थीं तो नेटिजन्स को ऐसा लगा जैसे किंग खान का पतन हो रहा है, लेकिन 'पठान' और 'जवान' के साथ एक्टर ने हर भविष्यवाणी तो झूठा साबित किया. हाल ही में शाहरुख ने इस साल की अपनी तीसरी फिल्म 'डंकी' की घोषणा की. अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रिलीज से पहले ही डंकी के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं. भले ही फिल्म अभी पर्दे पर रिलीज न हुई हो लेकिन ओटीटी पर इसके राइट्स बिकने की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Parineeti Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के वेलकम में कुछ इस तरह सजा उदयपुर एयरपोर्ट, देखें तस्वीरें
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. जवान की सक्सेस को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भी किंग खान के करियर में चार चांद लगाने वाली है. बता दें कि इस फिल्म में कटरीना या दीपिका नहीं, बल्कि शाहरुख और तापसी पन्नू की जोड़ी नजर आने वाली है. यह पहली बार होगा जब शाहरुख, तापसी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान की डंकी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं किया जाएगा. इस फिल्म के ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा ने खरीदे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के राइट्स की डील 155 करोड़ में हुई है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में इस बात का दावा भी किया गया है कि फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स कुल 230 करोड़ में बिके हैं. बता दें कि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें- Trending Video: अपने बच्चे को बचाने के मां ने दी कुर्बानी, वीडियो देख भावुक हुए लोग
क्या वाकई 'डंकी' में विक्की कौशल हैं?
फिल्म ‘डंकी’ के स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख और तापसी के अलावा विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह, दिया मिर्जा भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है, वहीं फिल्म के प्रड्यूसर गौरी खान, ज्योति देशपांडे और राजकुमार हिरानी हैं. फिल्म के रिलीज डेट पर लेकर अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है.