menu-icon
India Daily

The Ba***ds of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के शो का टीजर रिलीज, किंग खान बोले- बाप का राज है क्या?

शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज The BA***DS Of Bollywood का अनाउसमेंट टीजर सामने आ चुका है. टीजर में शाहरुख के साथ आर्यन भी दिख रहे हैं. खास बात ये है कि आर्यन डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठ नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
the bads of bollywood
Courtesy: social media

The Ba***ds of Bollywood: शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज The BA***DS Of Bollywood का अनाउसमेंट टीजर सामने आ चुका है.  टीजर में शाहरुख के साथ आर्यन भी दिख रहे हैं. खास बात ये है कि आर्यन डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठ नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने इवेंट में बताया कि शो में कितनी मशहूर हस्तियों ने अभिनय किया है, उन्होंने कहा, “मैं उन अभिनेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस शो में अभिनय के लिए हां कहा है. मैंने उनसे नहीं पूछा, लेकिन वे आर्यन के प्रति प्रेम के कारण आये थे.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के शो का टीजर रिलीज

किंग खान ने आगे कहा- 'मैं अभी उनका नाम नहीं बता सकता क्योंकि आर्यन ने मुझसे शो के बारे में कुछ भी न कहने के लिए कहा है. उन्होंने केवल मुझे दिखाने का निर्णय लिया है. गौरी और आर्यन ने मुझसे शूट करवाया था. मैं अपने सभी साथियों को धन्यवाद देता हूं; उन्होंने बहुत अच्छा किया है. मुझे एपिसोड देखने का मौका मिला; वे बहुत मज़ाकिया थे.”

नेटफ्लिक्स शो के आधिकारिक सारांश में लिखा है, “बॉलीवुड के ग्लैमर के पीछे फिल्मों की तरह ही नाटकीय दुनिया है - और यहीं से नेटफ्लिक्स सीरीज़, द बीए***डीएस ऑफ बॉलीवुड की शुरुआत होती है. आर्यन खान के लेंस के माध्यम से यह श्रृंखला चकाचौंध, अराजकता, कॉमेडी और सपनों पर बने उद्योग के ऊंचे दांवों पर प्रकाश डालती है. 

“पिक्चर तो सालों से बाकी है"

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के घर से, नेटफ्लिक्स के साथ यह सहयोग एक ऐसी कहानी को जीवंत करता है जो उन फिल्मों की तरह ही बोल्ड और मनोरंजक है जिन्हें हम पसंद करते आए हैं. हम दर्शकों द्वारा हमारे साथ इसका अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकते.' शेयर किए गए टीजर में शाहरुख खान डैशिंग अंदाज में एंट्री करते हैं और कहते हैं, “पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन..” वो इतना बोलते हैं कि डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे आर्यन उन्हें दोबारा से टेक देने को बोलते हैं. इस तरह सिलसिला चलता रहता है.

"तेरे बाप का राज है क्या”

आर्यन कट पर कट बोलते रहते हैं और शाहरुख टेक पर टेक लेते रहते हैं. फिर शाहरुख गुस्सा जाते हैं और कहते हैं, “चुप, तेरे बाप का राज है क्या.” उसके बाद आर्यन मुस्कुराते हुए कहते हैं, “हां.” उसके बाद शाहरुख कहते हैं, “अब मैं टेक करूंगा और तुम सब चुपचाप देखोगे.” फिर शाहरुख अपने हिसाब से अपनी लाइन बोलते हैं और कहते हैं, “पिक्चर तो सालों बाकी है, लेकिन शो तो अब शुरू हुआ है.”