Shah Rukh Khan and Kajol: बॉलीवुड की मशहूर और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक शाहरुख खान और काजोल ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का मनोरंजन किया है. बॉलीवुड में शाहरुख खान और काजोल की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि शाहरुख और काजोल ने कभी एक-दूसरे को डेट क्यों नहीं किया, इसके पीछे की वजह का खुलासा हो गया है.
शाहरुख खान और काजोल ने एक-दूसरे को कभी क्यों नहीं किया डेट?
शाहरुख खान और काजोल ने एक पुराने वीडियो में खुलासा किया था कि अगर वे सिंगल होते तो एक-दूसरे को डेट करते. 'दिलवाले' के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान शाहरुख और काजोल ने खुलासा किया कि अगर वे सिंगल होते तो क्या वे कभी एक-दूसरे को डेट करते. जब उनसे पूछा गया कि अगर वे दोनों सिंगल होते तो क्या वे एक-दूसरे को डेट करते, तो काजोल ने जवाब दिया, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता क्योंकि मुझे लगता है कि मैं उस समय अजय देवगन को डेट कर रही थी, जब हम बाजीगर में काम कर रहे थे.
इन फिल्मों में फैंस ने किया खूब पसंद
बता दें कि शाहरुख और काजोल ने पहली बार फिल्म बाजीगर में स्क्रीन शेयर की थी, जिसमें शाहरुख ने ग्रे किरदार निभाकर खूब वाहवाही बटोरी थी. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'माई नेम इज़ खान' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री की वजह से वे फैंस की पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी बन गए.
1999 में अजय संग शादी के बंधन में बंधी थीं काजोल
बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही शाहरुख ने छह साल के अफेयर के बाद गौरी से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थीय इस कपल ने 1997 में अपने पहले बच्चे, बेटे आर्यन का स्वागत किया, उसके बाद 2000 में बेटी सुहाना का. 2013 में उन्होंने अपने तीसरे बच्चे, अबराम का स्वागत किया. दूसरी ओर काजोल ने 1994 में अजय देवगन को डेट करना शुरू किया और 1999 में अभिनेता के घर पर एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन समारोह में उनके साथ शादी के बंधन में बंध गईं. वे अब बेटी न्यासा देवगन और बेटे युग देवगन के माता-पिता हैं.