'बलात्कारियों को कैमिकल के जरिए बनाए नपुंसक', प्रीति जिंटा की मोदी सरकार से कानून बनाने की मांग

प्रीति जिंटा ने यौन अपराधियों के लिए राकेमिकल कैस्ट्रेशन को वैध बनाने के इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के कदम का समर्थन किया है. अभिनेत्री ने इस कदम को शानदार बताया और भारत सरकार से देश में यौन अपराधों से निपटने के लिए इसी तरह के कदम उठाने का आग्रह किया.

Social Media
Gyanendra Sharma

प्रीति जिंटा ने यौन अपराधियों के लिए केमिकल कैस्ट्रेशन को वैध बनाने के इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के कदम का समर्थन किया है. अभिनेत्री ने इस कदम को शानदार बताया और भारत सरकार से देश में यौन अपराधों से निपटने के लिए इसी तरह के कदम उठाने का आग्रह किया. 

अपने एक्स हैंडल पर ब्रिक्स के एक पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा कि इटली बलात्कारियों और अपराधियों के लिए रासायनिक बधियाकरण को वैध बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। क्या आप इससे सहमत हैं? प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के नेतृत्व वाली इटली सरकार यौन अपराधों के दोषी लोगों के लिए रासायनिक बधियाकरण को अधिकृत करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है. सितंबर में सांसदों ने हिंसक यौन अपराधियों के इलाज के लिए एंड्रोजन-अवरोधक दवाओं के उपयोग पर कानून का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति के गठन को मंजूरी दी.

प्रीति जिंटा ने क्या कहा?

रिपोर्टों के अनुसार, प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी के दक्षिणपंथी प्रशासन के नेतृत्व वाली इटली सरकार 2022 में सत्ता संभालने के बाद से सख्त कानून और व्यवस्था उपायों पर जोर दे रही है. प्रस्तावित कानून के बारे में एक ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, क्या शानदार कदम है! उम्मीद है कि @mygovindia भी कभी ऐसा ही करेगा. आप लोग क्या सोचते हैं? अब समय आ गया है कि ऐसे अपराधों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए.

अमेरिका के कई राज्यों में यौन ऑफेंस के केस में जेल में बंद कैदी खुद ही केमिकल कैस्ट्रेशन का विकल्प चुनते हैं. कैदी अगर ऐसा करते हैं तो उन्हें जेल से छोड़ दिया जाता है. कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां सर्जिकल कैस्ट्रेशन किया जाता है.