नई दिल्ली: प्यार के लिए सीमा पार कर आईं सीमा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. सीमा और सचिन की लव- स्टोरी भारत से लेकर पाकिस्तान तक सुर्खियां बटोर रही है. इन दोनों की दिल्लगी इतनी मशहूर हो चुकी है कि अब हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है. ऐसे में एक प्रोडक्शन हाउस ने इन दोनों पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया है. हालांकि, इसी बीच खबर यह भी आई थी कि सचिन और सीमा जितने मशहूर हो रहे हैं, उनकी आर्थिक स्थिति उतनी ही खराब हो रही है. सचिन ने घरवालों ने मीडिया के सामने भी यह कहा था कि जांच-पड़ताल की वजह से परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर काम पर नहीं जा पा रहा है. इस खबर के वायरल होते ही सीमा और सचिन को जॉब से लेकर फिल्मों में काम करने तक का ऑफर आया. अब इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कलाकार सचिन और सीमा पर बन रही फिल्म के लिए ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं.
#Pakistan से #GreaterNoida आई #SeemaSachin की लव स्टोरी पर बनने जा रही फिल्म का शुरू हुआ ऑडिशन. देखें #ViralVideo #SeemaHaider #KarachiToNoida #seemasachinlovestory #seemahaiderpakistan pic.twitter.com/nuvBc1OKWP
— India Daily Live (@IndiaDLive) August 10, 2023
यह भी पढ़ें- Viral Video: न हाथ, ना पैर... फिर भी सड़क पर बाइक दौड़ा रहा शख्स, वीडियो कर देगा इमोशनल
क्या है फिल्म का नाम
बता दें कि जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस, सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर फिल्म बना रहा है. इस फिल्म की कास्टिंग के लिए ऑडिशन की शुरुआत भी हो चुकी है. वहीं, अब एक ऑडिशन क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कलाकार सीमा और सचिन के करिदार के लिए ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा है’ (जैसा कि ऑडिशन क्लिप के पोस्टर में नजर आ रहा है).
मेकर्स को मिली धमकी
खबरें थी कि मेरठ के फिल्म डारेक्टर अमित जानी ने सीमा हैदर को फिल्म करने के लिए ऑफर दिया था. सीमा हैदर का भी कहना है कि यूपीएटीएस से क्लीन चिट मिल जाने के बाद वो इस फिल्म में काम करना चाहती है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को फिल्म में काम देने के लिए अमित जानी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. अमित जानी ने इसके लिए मेरठ और नोएडा की पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मौनू मानेसर ने व्हाट्स एप कॉल के जरिए उन पर हमला करने की धमकी दी है.
यह भी पढ़ें- Kushi Trailer: कभी प्यार, कभी तकरार.. कुछ ऐसी होगी विजय देवरकोंडा-सामंथा रुथ प्रभु की 'खुशी', ट्रेलर रिलीज