menu-icon
India Daily

Seema Haider Pregnancy: सीमा हैदर और सचिन के घर गूंजी किलकारी, पाकिस्तानी भाभी ने दिया बेटी को जन्म

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पहले ही काफी चर्चा में रही है. अब उनकी बेटी के जन्म ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. फिलहाल, उनके घर में खुशियों का माहौल है और परिवार इस खुशी का जश्न मना रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Seema Haider Pregnancy
Courtesy: Social Media

Seema Haider Pregnancy: पाकिस्तान से भारत आकर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ बसने वाली सीमा हैदर के घर खुशियों की बहार आई है. मंगलवार की सुबह उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है. यह खुशखबरी ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल से आई, जहां सुबह 4 बजे सीमा ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

सीमा हैदर 2023 में अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत आई थीं. उनका मकसद था अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहना. उनकी इस लव स्टोरी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. सीमा के भारत आने के बाद से ही उन्हें कई कानूनी और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिर वह सचिन के साथ अपना घर बसाने में सफल रहीं. अब बेटी के जन्म ने उनके जीवन में एक नई खुशी जोड़ दी है.

ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में दिया बेटी को जन्म

सोमवार को जब सीमा को दर्द उठा, तो सचिन और उनके परिवार ने उन्हें तुरंत कृष्णा अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों की देखरेख में मंगलवार तड़के 4 बजे उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. परिवार के मुताबिक, जच्चा और बच्चा दोनों बिल्कुल ठीक हैं. बेटी के आगमन से घर में खुशी की लहर दौड़ गई है और पूरे परिवार ने इसे भगवान का आशीर्वाद माना है.

परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, सचिन और सीमा अपनी बेटी के नामकरण को लेकर जल्द ही एक पारिवारिक समारोह आयोजित करेंगे. हालांकि, अभी तक उन्होंने अपनी नन्ही परी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

बेटी को मिलेगी भारतीय नागरिकता

सीमा हैदर के वकील और उनके करीबी पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वह अपनी बेटी को भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू करेंगे. इससे पहले सीमा हैदर की गोदभराई की रस्म भी पारंपरिक तरीके से पूरी की गई थी, जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ था.

बता दें की सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं. 2023 में उन्होंने नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया और अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रहने लगीं. उनके इस कदम ने कानूनी और राजनीतिक बहस को जन्म दिया था. सीमा पर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का आरोप लगाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई और वह अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जीने लगीं.