Watch: मुंबई में शाहरुख खान के बंगले के बाहर अचानक से बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें क्या है मामला

Shah Rukh Khan: 26 अगस्त को दोपहर बाद अचानक से शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई.

नई दिल्ली: शनिवार 26 अगस्त को दोपहर बाद अचानक से शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई. दरअसल कुछ लोग ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का प्रचार करने के लिए शाहरुख खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे. खबरों के मुताबिक पुलिस ने करीब 4-5 लोगों को हिरासत में लिया है.

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अनटच यूथ फाउंडेशन ने कहा कि वे जंगली रमी, जूपी और ऐसे ऑनलाइन गेमिंग ऐप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे, ये प्लैटफॉर्म युवा पीढ़ी को गुमराह करते हैं और इसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.


ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रचार करते हैं किंग खान

बता दें कि शाहरुख खान एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप A23 गेम्स का प्रचार करते हैं.  शाहरुख खान ने ऐप के लिए एक प्रोमो भी शूट किया है जिसमें वो कहते हैं 'चलो साथ खेलें'.

संगठन ने एक बयान जारी कर कहा, 'मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेज इन ऐड्स में काम करते हैं और वे समाज को गुमराह करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अनटच इंडिया फाउंडेशन की तरफ से शाहरुख खान के मन्नत के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.'

'बड़े बॉलीवुड स्टार्स युवा पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं'

अनटच इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णचंद्र ने कहा कि अगर कोई सरेआम जंगली रमी या जुआ खेलता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है लेकिन ऑनलाइन जुए को बढ़ावा दिया जा रहा है और ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देने वाले बड़े बॉलीवुड स्टार्स युवा पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड सितारे जानते हैं कि यह गलत है लेकिन चूंकि उन्हें पैसा मिलता है इसलिए वे इसे प्रमोट करते हैं. हम इन सितारों की फिल्में देखकर इन्हें मशहूर बनाते हैं. हम मांग करते हैं कि ऐसे एड्स बंद किए जाएं, ये ऐप अवैध हैं. इन्हें ऐप्स को गूगल पर नहीं ढूंढा जा सकता लेकिन ये ऐप्स निजी वेबसाइटों पर अपलोड किए गए हैं.

संगठन ने ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल्स का प्रचार करने वालों की लिस्ट में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज, अन्नू कपूर, राणा दग्गुबाती जैसे स्टार्स का भी नाम रखा है.

यह भी पढ़ें: Kriti Sanon: नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद कृति सेनन बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची सिद्धिविनायक, खुशी में एक्ट्रेस ने बांटी मिठाई