menu-icon
India Daily

'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, कंगना रनौत की शानदार परफॉर्मेंस पर फैंस बोले- 'पांचवां नेशनल अवॉर्ड पक्का'

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. लंबे समय से अपनी फिल्मों में फ्लॉप और डिजास्टर का सामना कर रही कंगना के फैंस को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Emergency Official Trailer 2
Courtesy: Instagram

Emergency Second trailer: फिल्मी दुनिया में अपनी बेबाक राय और शानदार अभिनय के लिए मशहूर कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. लंबे समय से अपनी फिल्मों में फ्लॉप और डिजास्टर का सामना कर रही कंगना के फैंस को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं. इस फिल्म का ट्रेलर कंगना के अभिनय को लेकर काफी चर्चा में है, और सोशल मीडिया पर लोग उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद कुछ दर्शकों ने तो यह तक कह दिया कि कंगना रनौत को इस फिल्म के लिए पांचवां नैशनल अवॉर्ड मिलने की संभावना है.

कंगना की फिल्म का धांसू ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत होती है अनुपम खेर के अभिनय से, जो जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस हिस्से में अनुपम खेर तत्कालीन प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखते हुए नजर आते हैं. इस पत्र की एक जरुरी लाइन में कहा जाता है, 'अब आप एक कुर्सी पर नहीं, बल्कि शेर पर सवार हैं, जिसकी दहाड़ और हुंकार दुनिया भर में गूंजती है.' इस संवाद के बाद ट्रेलर की स्पीड तेज होती है, और दर्शकों को सस्पेंस, ऐक्शन और राजनीतिक ड्रामा का मिश्रण देखने को मिलता है. 

कंगना की धमाकेदार एंट्री

कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं, और उनका अभिनय ट्रेलर में ही दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है. फिल्म में कंगना अपने प्रधानमंत्री ऑफिस में बैठकर कहती हैं, 'मैं ही कैबिनेट हूं.' इस के बाद ट्रेलर में 1971 के युद्ध की घोषणा की झलकियां दिखाई जाती हैं, जिसमें कंगना के किरदार के इर्द-गिर्द राजनीतिक उथल-पुथल और संघर्ष की भावनाएं उमड़ती हैं. ट्रेलर में हमें भारतीय सेना की शक्ति और साहस भी दिखाए जाते हैं, जो दर्शाते हैं कि कैसे देश की सेना ने दुश्मनों को हराया.

मिलिंद सोमन का किरदार भी इस ट्रेलर में खास ध्यान खींचता है, जहां वे सैम मानेकशॉ के रूप में नजर आ रहे हैं. उनके किरदार की दृढ़ता और जिम्मेदारी फिल्म के पॉलिटिकल माहौल को और भी प्रामाणिक बनाती है. इस फिल्म में कंगना के साथ-साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी और अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

डायरेक्शन में कंगना ने आजमाया हाथ

इस फिल्म का डायरेक्शन कंगना रनौत ने खुद किया है, और उनका डायरेक्शन ट्रेलर में साफ तौर पर नजर आता है. कंगना ने एक बार फिर साबित किया है कि वे सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक काबिल डायरेक्टर भी हैं. इसके साथ ही, फिल्म में कंगना की मेहनत और उनके अभिनय को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म उनके करियर का सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट साबित हो सकती है.